Jos Buttler: जोस बटलर आईपीएल 2024 के प्लेऑफ मुकाबलों के शुरू होने से पहले ही राजस्थान रॉयल्स का साथ छोड़कर इंग्लैंड वापस लौट गए हैं। बटलर 22 मई से पाकिस्तान के खिलाफ खेली जानी वाली 4 मैचों की टी20 सीरीज और टी20 वर्ल्ड कप की तैयारियों के लिए अपने वतन लौटे हैं।
पिछले 6 वर्षों से जोस बटलर राजस्थान रॉयल्स के लिए सबसे बड़े मैच विनर्स में से एक रहे हैं। आईपीएल 2022 में उन्होंने अपनी टीम को फाइनल तक पहुंचाने में सबसे अहम योगदान दिया था। आरआर के फैंस को पूरी उम्मीद थी कि बटलर इस सीजन में भी टीम को फाइनल तक ले जाने में मदद करेंगे, लेकिन वो प्लेऑफ मुकाबलों की शुरुआत से पहले ही भारत छोड़कर चले गए।
इसी वजह से बटलर पंजाब किंग्स के विरुद्ध हुए पिछले मैच में चयन के लिए नहीं उपलब्ध थे। उनकी गैरमौजूदगी में इंग्लैंड के अनकैप्ड टॉम कोहलर-कैडमोर को अपना आईपीएल डेब्यू करने का मौका मिला। हालाँकि, कैडमोर पारी की शुरुआत करते हुए सिर्फ 18 रन ही बना पाए थे।
इस आर्टिकल में हम उन 3 मुश्किलों के बारे में चर्चा करेंगे जो जोस बटलर के वापस लौटने से राजस्थान रॉयल्स के सामने खड़ी हुई हैं।
जोस बटलर के जाने से राजस्थान रॉयल्स के सामने ये 3 मुश्किलें पैदा हो गई हैं
3. जोस बटलर को प्लेऑफ के दबाव का अनुभव है
जोस बटलर आईपीएल चैंपियन रह चुके हैं। इसके अलावा वह वर्ल्ड कप और टी20 वर्ल्ड कप विजेता टीम का हिस्सा भी रह चुके हैं। प्लेऑफ मुकाबलों में टीम को ऐसे खिलाड़ी की जरूरत होती है, जो इन बड़े मैचों में दबाव के साथ अच्छा प्रदर्शन कर सके और बटलर के पास इसका अच्छा अनुभव है।
आईपीएल 2022 में उन्होंने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए क्वालीफ़ायर 2 में आरसीबी के विरुद्ध शतकीय पारी खेलकर राजस्थान रॉयल्स को फाइनल में पहुंचाया था। मौजूदा सीजन में भी क्वालीफ़ायर 1 और एलिमिनेटर मुकाबले अहमदाबाद में होने हैं। राजस्थान की टीम प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर चुकी है और इसमें से एक मैच वो जरूर खेलेगी। ऐसे में उसे बटलर की कमी जरूर महसूस होगी।
2. आईपीएल 2024 में जोस बटलर ने कोलकाता नाइट राइडर्स के विरुद्ध खेली थी जबरदस्त पारी
आईपीएल 2024 में मौजूदा समय में कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स अंक तालिका में टॉप पर काबिज हैं। अगर लीग स्टेज के समापन के बाद, ये दोनों टीमें टॉप 2 में काबिज रहती हैं तो इनके बीच अहमदाबाद में क्वालीफ़ायर 1 खेला जायेगा।
आईपीएल के इस सीजन में केकेआर और राजस्थान रॉयल्स के बीच जब ईडन गार्डन्स में मुकाबला खेला गया था, तो उसमें जोस बटलर ने शानदार नाबाद शतकीय पारी खेलते हुए अपनी टीम को जबरदस्त जीत दिलाई थी। ऐसे में प्लेऑफ में अगर बटलर राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग XI में शामिल होते, तो केकेआर के गेंदबाज दबाव में होते।
1. टॉम कोहलर-कैडमोर को भारत में खेलने का ज्यादा अनुभव नहीं है
पंजाब किंग्स के खिलाफ पिछले मैच में राजस्थान की टीम ने बटलर के रिप्लेसमेंट के तौर पर टॉम कोहलर-कैडमोर को प्लेइंग XI का हिस्सा बनाया था। हालाँकि, राजस्थान का प्रयोग सफल नहीं रहा, क्योंकि टॉम बड़ी पारी नहीं खेल पाए। उनके पास भारत में खेलने का ज्यादा अनुभव भी नहीं है।
इस बात में कोई शक नहीं है कि टॉम के पास दुनियभर की टी20 लीगों में खेलने का अनुभव है लेकिन आईपीएल का स्तर काफी अलग है। ऐसे में देखना होगा कि आगामी मैचों में उनका प्रदर्शन कैसा रहता है।