Impact Player Rule: इम्पैक्ट प्लेयर नियम को आईपीएल 2023 में शामिल किया गया था और 17वें सीजन में हाई स्कोरिंग मुकाबलों को देखते हुए इसकी काफी चर्चा चल रही है। मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा समेत कई खिलाड़ियों ने इस नियम की अलग-अलग कारणों से आलोचना की।
इस आर्टिकल में हम उन 4 भारतीय खिलाड़ियों का जिक्र करेंगे, जिन्होनें आईपीएल 2024 में इम्पैक्ट प्लेयर नियम की आलोचना की।
इन 4 खिलाड़ियों ने आईपीएल के 17वें सीजन में इम्पैक्ट प्लेयर नियम की आलोचना की
4. मुकेश कुमार
आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स का प्रतिनिधित्व करने वाले मुकेश कुमार भी इम्पैक्ट प्लेयर नियम से खुश नहीं हैं। उन्होंने कहा कि अगर 12 खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नहीं खेल रहे हैं, तो आईपीएल में इसकी क्या जरूरत है? 12 खिलाड़ियों के रहते हुए भले ही 4 विकेट गिर जाएँ, अगले खिलाड़ी को आउट होने या टीम की स्थिति सँभालने का कोई डर नहीं होता है। वे आते हैं और सभी शॉट खेलते हैं। इसलिए या तो पिचों में बदलाव करना चाहिए या फिर 12 खिलाड़ी नहीं होने चाहिए।
3. अक्षर पटेल
दिल्ली कैपिटल्स के बाएं हाथ के ऑलराउंडर अक्षर पटेल ने भी इम्पैक्ट प्लेयर नियम की आलोचना की है। उन्होंने बताया कि कैसे इस नियम का प्रयोग टीमें एक शुद्ध बल्लेबाज या फिर गेंदबाज को मैदान पर उतारने के लिए करती हैं और ऑलराउंडर खिलाड़ी को मौका नहीं मिलता।
अक्षर पटेल ने कहा कि जो भी नियम बना रहे है, वे सोच रहे हैं कि सब कुछ बल्लेबाजों की सुविधा के लिए काम करेगा। निश्चित तौर पर यह गेंदबाजों के लिए मुश्किल है। मेरे हिसाब से ये मुश्किल है लेकिन आपको मौका जरूर मिलेगा ताकि आप अच्छा कर सकें। इम्पैक्ट प्लेयर नियम के कारण हर किसी को एक अतिरिक्त बल्लेबाज मिलता है, इसलिए वे सोचते हैं कि अगर बल्लेबाजी अच्छी नहीं हुई तो वे एक और बल्लेबाज खिला लेंगे और जो भी खेलने आते हैं वो ज्यादा समय नहीं लेते हैं और पहली गेंद से ही मारना शुरू कर देते हैं।
2. मोहम्मद सिराज
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के प्रमुख तेज गेंदबाज ने मोहम्मद सिराज ने इम्पैक्ट प्लेयर वाले नियम से परेशान होकर इसे हटाने तक की मांग की थी। सिराज ने कहा कि प्लीज इस इम्पैक्ट प्लेयर वाले नियम को हटाओ। विकेट पहले ही फ्लैट हैं और इसमें गेंदबाजों के लिए कुछ नहीं है। यह धीमा होता जा रहा है और बल्लेबाजी अब हावी हो रहे हैं। काफी दिनों से टीमें 250 से ज्यादा रन नहीं बना रही थी लेकिन अब ये आम बात हो गई है।
1. रोहित शर्मा
मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने एडम गिलक्रिस्ट और माइकल वॉन से पॉडकास्ट पर बातचीत करते हुए कहा था कि इम्पैक्ट प्लेयर नियम मनोंरजन के लिए सही है लेकिन क्रिकेट के लिए नहीं।
रोहित शर्मा ने कहा था, मैं इम्पैक्ट प्लेयर नियम का बहुत बड़ा फैन नहीं हूं। सच कहूं तो क्रिकेट के नजरिये से देंखें तो मैं आपको कई उदाहरण दे सकता हूं। जैसे शिवम दुबे और वॉशिंगटन सुंदर जैसे खिलाड़ी गेंदबाजी नहीं कर पा रहे हैं, जो हमारे लिए अच्छी बात नहीं है।