Mumbai Indians: आईपीएल 2024 में निराशाजनक प्रदर्शन कर रही मुंबई इंडियंस को सीजन का अपना 11वां मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेलना है, जो मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में है। इस मैच से पहले पूर्व भारतीय खिलाड़ी आकाश चोपड़ा ने पांच बार की चैंपियन मुंबई की टीम की बल्लेबाजी की समस्याओं पर बात की और कहा कि जो चीज चल नहीं रही है, वो आपकी मजबूती भी नहीं बन सकती।
इस सीजन मुंबई इंडियंस का प्रदर्शन बेहद ख़राब रहा है। काफी लोग इसके लिए कप्तानी में बदलाव को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं लेकिन टीम के ख़राब बल्लेबाजी प्रदर्शन की भी बड़ी भूमिका रही है। 17वें सीजन में मुंबई की टीम प्लेऑफ की दौड़ से सबसे पहले बाहर होने की कगार पर है। हार्दिक पांड्या के नेतृत्व में टीम ने अभी 10 मैच खेले हैं और सिर्फ 3 में जीत दर्ज की है। ऐसे में अगर कोलकाता की टीम ने भी उसे हरा दिया तो फिर प्लेऑफ की उम्मीदें पूरी तरह से खत्म हो जाएँगी।
अपने यूट्यूब चैनल पर आईपीएल 2024 के 51वें मुकाबले का प्रीव्यू करते हुए, आकाश चोपड़ा ने कहा कि मुंबई की बल्लेबाजी ने निराश किया है, खासतौर पर टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजों ने घर के बाहर खेले गए तीन मुकाबलों में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया। चोपड़ा ने कहा,
जब वे घर के बाहर थे - राजस्थान, दिल्ली और लखनऊ, तो वे तीनों जगहों पर हार गए, और जो चीज उनकी ताकत हुआ करती थी, उसने उन्हें तीनों जगहों पर निराश किया। मैं गेंदबाजी की बात नहीं कर रहा हूं। अगर आपकी बल्लेबाजी रन नहीं बना रही है तो वह आपकी ताकत कैसे हो सकती है? बल्लेबाजी में काफी ताकत थी लेकिन ऐसा देखने को नहीं मिला। सूर्यकुमार यादव की फॉर्म काफी ख़राब हो गई है। वह तीनों मैचों - राजस्थान, दिल्ली और लखनऊ में जल्दी आउट हो गए। रोहित शर्मा और इशान किशन की भी यही कहानी थी।
आपको बता दें कि सूर्यकुमार यादव ने अपनी पिछली तीन पारियों में एक भी बड़ा स्कोर नहीं बनाया और उनके बल्ले से सिर्फ 46 रन आये। वहीं, रोहित और इशान का बल्ला भी नहीं चला। इसी वजह से इन तीनों ही मुकाबलों में टीम को हार झेलनी पड़ी। फैंस चाहेंगे कि केकेआर के खिलाफ टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज रन बनाएं ताकि टीम को अच्छा करने में मदद मिले।