IPL 2024: अभिषेक शर्मा ने CSK के खिलाफ पावरप्ले में तूफानी बल्लेबाजी करने के पीछे बताई अहम वजह, युवराज सिंह को भी कहा धन्यवाद

(Photo Courtesy: BCCI)
(Photo Courtesy: BCCI)

आईपीएल 2024 के 18वें मुकाबले में सनराइज़र्स हैदराबाद ने चेन्नई सुपर किंग्स (SRH vs CSK) को 6 विकेट से हराया और मौजूदा सीजन में अपनी दूसरी जीत दर्ज की। हैदराबाद की इस जीत में टीम के युवा खिलाड़ी अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) का अहम योगदान रहा, जिन्होंने धीमी पिच पर पावरप्ले में तूफानी एप्रोच के साथ बल्लेबाजी की और मैच को काफी हद तक शुरुआत में ही अपनी टीम के पक्ष में कर दिया। अभिषेक ने 12 गेंदों में 37 रनों की पारी खेली, जिसमें तीन चौके और चार छक्के शामिल रहे। बाएं हाथ के इस खिलाड़ी को शानदार प्रदर्शन के प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया।

सनराइज़र्स हैदराबाद के होम ग्राउंड राजीव गाँधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 165 रन बनाये और जीत के लिए 166 का लक्ष्य रखा। चेन्नई की पारी के दौरान आखिरी में पिच काफी धीमी हो गई थी और उनके बल्लेबाज शॉट खेलने के लिए जूझते नजर आये थे। इसी वजह से हैदराबाद की टीम के लिए चेस आसान नहीं लग रहा था लेकिन अभिषेक शर्मा की जबरदस्त पारी से काम आसान हो गया और एसआरएच ने पावरप्ले में 78/1 का स्कोर बनाया और बाद में 19वें ओवर में मुकाबले को अपने नाम किया।

प्रेजेंटेशन सेरेमनी के दौरान, अभिषेक शर्मा से पावरप्ले में उनके आक्रामक बल्लेबाजी एप्रोच के बारे में पूछा गया। जवाब में उन्होंने कहा,

गेंदबाजी में हमें लगा कि यह थोड़ा धीमा विकेट है। इसलिए हम पावरप्ले का फायदा उठाना चाहते थे। हमें पता था कि हम उसके बाद फ्लो के साथ जा सकते हैं। हमारे पास आईपीएल से पहले अच्छी तैयारी का मौका था। हम जानते थे कि यह धीमा होगा लेकिन अगर हम गेंदबाज पर अटैक करते हैं, तो यह गेंदबाज के लिए भी मुश्किल होगा।

युवा खिलाड़ी अपनी पारी को बड़े स्कोर में नहीं तब्दील कर पाया और इसको लेकर उन्होंने कहा कि वह अगली बार जरूर प्रयास करेंगे। वहीं, उन्होंने अपने शानदार प्रदर्शन के लिए अपने पिता, युवराज सिंह और ब्रायन लारा को भी धन्यवाद कहा। अभिषेक ने कहा,

बड़े स्कोर मायने रखते हैं, लेकिन मैं आज फ्लो के साथ गया। उम्मीद है कि मैं अगली बार बनाऊंगा। यह सब मैंने इससे पहले की गई कड़ी मेहनत है। मेरे पिता, युवी पाजी और ब्रायन लारा को विशेष धन्यवाद।

Quick Links