कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के प्रमुख बल्लेबाज अंगकृष रघुवंशी (Angkrish Raghuvanshi) को लेकर पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने अंगकृष रघुवंशी की तुलना दो दिग्गज खिलाड़ियों सूर्यकुमार यादव और शुभमन गिल के साथ की है। आकाश चोपड़ा के मुताबिक रघुवंशी ने उन्हें सूर्यकुमार यादव और शुभमन गिल दोनों की याद दिला दी।
अंगकृष रघुवंशी ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 27 गेंदों में पांच चौके और तीन छक्के की मदद से 57 रनों की पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी के दौरान 25 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया और खास लिस्ट का हिस्सा बन गए। रघुवंशी ने 18 साल और 303 दिन की उम्र में केकेआर के लिए अर्धशतक लगाया और ये कारनामा करने वाले वो दूसरे सबसे युवा बल्लेबाज बने। इस मामले में शुभमन गिल सबसे ऊपर हैं, जिन्होंने केकेआर के लिए 18 साल 237 दिन की उम्र में अर्धशतक बनाया था।
अंगकृष रघुवंशी नए इंडिया की पहचान हैं - आकाश चोपड़ा
आकाश चोपड़ा ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान अंगकृष रघुवंशी की काफी तारीफ की। उन्होंने कहा,
इस खिलाड़ी ने भी दिखाया कि वो नए इंडिया की पहचान हैं। समय कैसे बदल गया है। एक तरफ जहां मयंक यादव इतनी जबरदस्त पेस के साथ गेंदबाजी कर रहे हैं तो दूसरी तरफ अंगकृष रघुवंशी भी नए भारत के बच्चे हैं। उन्होंने कहा कि मुझे फर्क नहीं पड़ता है कि मेरे सामने एनरिक नॉर्ट्जे हैं या खलील अहमद हैं। वो पहली ही गेंद से हिट कर रहे थे। उन्होंने 200 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए। इस युवा खिलाड़ी ने मुझे सूर्यकुमार यादव और शुभमन गिल दोनों की याद दिला दी।
आपको बता दें कि अंगकृष रघुवंशी को कोलकाता नाइट राइडर्स ने पिछले साल दिसंबर में हुए ऑक्शन के दौरान 20 लाख के बेस प्राइस पर खरीदा था। उन्होंने अंडर 19 वर्ल्ड कप 2022 में अपने परफॉर्मेंस के दम पर सुर्खियां बटोरी थीं।