England players availability at IPL 2024 : आईपीएल 2024 के प्लेऑफ तक इंग्लैंड की खिलाड़ियों की उपलब्धता को लेकर बीसीसीआई ने बड़ा कदम उठाया है। कुछ दिन पहले खबर आई थी कि इंग्लैंड के प्लेयर्स बीच में ही आईपीएल को छोड़कर वापस चले जाएंगे। हालांकि अब बीसीसीआई इसको लेकर इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड से बात कर रही है, ताकि इंग्लिश प्लेयर पूरे सीजन तक के लिए उपलब्ध रह सकें।
दरअसल ये खबर आई थी कि 21 मई से शुरु होने वाले आईपीएल प्लेऑफ्स में इंग्लैंड के वो खिलाड़ी उपलब्ध नहीं रहेंगे, जिनका चयन टी20 वर्ल्ड कप के लिए किया गया है। इंग्लैंड के खिलाड़ी लीग स्टेज मुकाबलों के खत्म होने से पहले ही अपने देश रवाना हो जायेंगे क्योंकि 22 मई से पाकिस्तान के खिलाफ इंग्लैंड टीम को 4 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है। इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने यह सुनिश्चित किया है कि टी20 वर्ल्ड कप और पाकिस्तान सीरीज के लिए चुने गए सभी 15 खिलाड़ी आईपीएल प्लेऑफ्स में हिस्सा नहीं ले पाएंगे।
हालांकि इसको लेकर अब बीसीसीआई ने बड़ा कदम उठाया है। टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक बीसीसीआई इस बारे में इंग्लैंड बोर्ड से बात कर रही है ताकि इंग्लैंड के खिलाड़ी आईपीएल प्लेऑफ्स के लिए उपलब्ध रहें।
अगर इंग्लिश प्लेयर प्लेऑफ के लिए उपलब्ध रहते हैं तो इसका सबसे बड़ा फायदा राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स जैसी टीमों को होगा। राजस्थान रॉयल्स में जोस बटलर और केकेआर में फिल साल्ट आईपीएल का हिस्सा हैं। इन दोनों टीमों का लगभग प्लेऑफ में जाना तय है। अगर साल्ट और बटलर प्लेऑफ से पहले इंग्लैंड चले जाते हैं तो फिर केकेआर और राजस्थान के लिए ये बड़ा नुकसान होगा। दोनों ही बल्लेबाजों ने इस आईपीएल सीजन तूफानी बल्लेबाजी की है।
चेन्नई सुपर किंग्स में मोईन अली लगातार खेल रहे हैं लेकिन उनके विकल्प के रूप में सीएसके के पास रचिन रविन्द्र मौजूद हैं। जबकि पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु में कई इंग्लिश खिलाड़ी खेल रहे हैं लेकिन इन दोनों टीमों का अंतिम 4 में जगह बनाना नामुमकिन है। इसके अलावा सनराइजर्स हैदराबाद, दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स जैसी टीमों पर इसका कोई असर नहीं पड़ेगा।