IPL 2024 : फोटोशूट के दौरान MS Dhoni ने साथी खिलाड़ियों के साथ मिलकर की मस्ती, दीपक चाहर ने साझा की तस्वीर 

Neeraj
Picture Courtesy: BCCI And IPL
Picture Courtesy: BCCI And IPL

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) के आगामी सीजन की शुरुआत 22 मार्च को गत विजेता चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेले जाने वाले मुकाबले से होगी। चेन्नई की टीम ने एमएस धोनी (MS Dhoni) के नेतृत्व में अपना ट्रेनिंग कैंप शुरू कर दिया है, जिसमें खिलाड़ी जमकर मेहनत कर रहे हैं। इस बीच सीएसके के खिलाड़ियों का एक फोटोशूट भी हुआ, जिसकी एक तस्वीर दीपक चाहर (Deepak Chahar) ने मजेदार कैप्शन के साथ सोशल मीडिया पर साझा की।

शनिवार को दाएं हाथ के तेज गेंदबाज चाहर ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट किया। इस तस्वीर में वह धोनी और ऋतुराज गायकवाड़ के साथ मिलकर किसी विज्ञापन शूट की स्क्रिप्ट पर नजर मारते हुए दिख रहे हैं। इस दौरान धोनी ने चाहर के कंधे पर अपना दायां हाथ रखा है।

पोस्ट के कैप्शन में चाहर ने लिखा,

परीक्षा के बाद लड़के चर्चा कर रहे हैं कि उनके कितने उत्तर सही आए।

चाहर के इस पोस्ट पर फैंस खूब प्यार बरसा रहे हैं और उनकी प्रतिक्रियाएं भी सामने आई हैं। एक फैन ने लिखा, 'लगता है ऋतु को पेपर डिस्कस नहीं करना।' एक दूसरे फैन ने लिखा, 'छठे आईपीएल ट्रॉफी की तैयारी हो रही है।'

गौरतलब है कि 31 वर्षीय चाहर आईपीएल के 16वें सीजन में चोटिल होने की वजह से पूरे मैच नहीं खेल पाए थे। उन्होंने 10 मैचों में 22.85 की औसत और 8.74 की औसत से 13 विकेट हासिल किये थे। आईपीएल 2024 के लिए हुए मिनी ऑक्शन से पहले फ्रेंचाइजी ने अपने अनुभवी गेंदबाज को रिटेन कर लिया था।

चाहर ने 1 मार्च को सीएसके के ट्रेनिंग कैंप को ज्वाइन कर लिया था। 17वें सीजन में चाहर की कोशिश बढ़िया प्रदर्शन करके राष्ट्रीय टीम में वापसी करने की होगी। ताकि वह जून में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम के स्क्वाड का हिस्सा बन सकें।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now