आईपीएल 2024 (IPL 2024) का 22वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स (CSK vs KKR) के बीच सोमवार, 8 अप्रैल को खेला जायेगा। यह मुकाबला चेन्नई के एमए चिंदम्बरम स्टेडियम में आयोजित होगा। CSK ने पहले 2 मुकाबलों में जीत हासिल की लेकिन घर से बाहर जाकर उन्होंने लगातार पिछले दो मुकाबले गंवा दिए। दूसरी तरफ कोलकाता नाइट राइडर्स को अभी तक टूर्नामेंट में एक भी हार नहीं मिली है। पहले 3 मुकाबलों में केकेआर ने जबरदस्त जीत हासिल की है।
चेन्नई और कोलकाता के बीच आईपीएल में कई जबर्दास्त्र मुकाबले हुए हैं। अभी तक दोनों टीमों ने एक दूसरे के खिलाफ 28 मुकाबले खेले है, जिसमें 18 में सुपर किंग्स ने जीत हासिल की है जबकि 10 में नाइट राइडर्स को जीत मिली है। चेपॉक के मैदान पर दोनों टीमों के बीच 10 मुकाबले खेले गए, जिसमें 7 में चेन्नई और 3 में कोलकाता को जीत मिली है। मौजूदा फॉर्म को देखते हुए केकेआर का पलड़ा सीएसके के खिलाफ भारी रहेगा।
संभावित एकादश
CSK
ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रविन्द्र, अजिंक्य रहाणे, डेरिल मिचेल, शिवम दुबे, मोईन अली, रविंद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), महीश तीक्षणा, दीपक चाहर, तुषार देशपांडे।
KKR
फिल साल्ट (विकेटकीपर), सुनील नारेन, अंग्क्रिश रघुवंशी, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, मिचेल स्टार्क, हर्षित राणा।
पिच और मौसम की जानकारी
चेन्नई की पिच धीमी रहती है और स्पिन के लिए मददगार साबित होती है। ऐसे में पहले बल्लेबाजी का फैसला बेहतर रहेगा और बोर्ड पर 170 के आसपास का स्कोर चुनौतीपूर्ण माना जा सकता है। चेन्नई का मौसम साफ़ रहेगा, बारिश होने के आसार बिलकुल नहीं हैं। मैदान पर ओस भी देखने को मिल सकती है।
मैच का सीधा प्रसारण
भारतीय समय अनुसार मैच का टॉस शाम 7:00 बजे होगा। मुकाबला 7:30 बजे पर शुरू हो जाएगा। टीवी पर इस मुकाबले को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव देखा जा सकता है। डिजिटल में यह मुकाबला जियो सिनेमा एप और वेबसाईट पर लाइव देखा जा सकेगा।