Chennai Super Kings vs Lucknow Super Giants, 39th Match Preview: आईपीएल 2024 में लीग स्टेज रोमांचक दौर में है और हर एक मुकाबला काफी जरूरी बन चुका है। 17वें सीजन का 39वां मुकाबला मंगलवार, 23 अप्रैल को चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला जाना है। यह मुकाबला चेन्नई के एम.चिदंबरम स्टेडियम में खेला जायेगा। अंकतालिका में दोनों ही टीमें ऊपर-नीचे क्रमशः चौथे और पांचवें स्थान पर हैं।
चेन्नई की टीम ने अपने 7 में से 4 मुकाबले जीते हैं और उसके 8 अंक हैं। ऐसी ही स्थिति लखनऊ सुपर जायंट्स की भी है। उसके नाम भी 7 मैचों में 4 जीत से 8 अंक हैं। इस सीजन दोनों टीमों के बीच यह दूसरी भिड़ंत है। सीएसके को पिछली बार हार मिली थी और उसका इरादा अपने होमग्राउंड में हिसाब चुकता करने का होगा।
आईपीएल इतिहास में चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स का आमना-सामना 4 बार हुआ है। इस दौरान लखनऊ की टीम ने 2 बार बाजी मारी है, जबकि चेन्नई की टीम ने 1 मैच अपने नाम किया है। वहीं, 1 मैच का कोई नतीजा नहीं निकला था।
आईपीएल 2024 के 39वें मुकाबले के लिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI
चेन्नई सुपर किंग्स: ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रविंद्र, अजिंक्य रहाणे, शिवम दुबे, समीर रिजवी, रविंद्र जडेजा, मोईन अली, एमएस धोनी (विकेटकीपर), दीपक चाहर, मथीशा पथिराना, मुस्ताफ़िज़ुर रहमान
लखनऊ सुपर जायंट्स: केएल राहुल (विकेटकीपर/कप्तान), क्विंटन डी कॉक, दीपक हुडा, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, क्रुणाल पांड्या, मैट हेनरी, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान, यश ठाकुर
पिच और मौसम की जानकारी
मौजूदा सीजन में चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में अब तक खेले गए तीन मैचों के बाद, पहली पारी का औसत टोटल 170 के आसपास है। दो मैच लक्ष्य का पीछा करने वाली टीमों ने जीते हैं, जबकि एक पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीता है। ओस और अन्य चीजों को ध्यान में रखते हुए टॉस जीतने वाला कप्तान पहले गेंदबाजी का चयन कर सकता है। मंगलवार को चेन्नई में तापमान 35 डिग्री के आसपास रहेगा और बारिश की संभावना नहीं है।
मैच का सीधा प्रसारण
भारतीय समय अनुसार मैच का टॉस शाम 7:00 बजे होगा। मुकाबला 7:30 बजे पर शुरू हो जाएगा। टीवी पर इस मुकाबले को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव देखा जा सकता है। डिजिटल में यह मुकाबला जियो सिनेमा एप और वेबसाईट पर लाइव देखा जा सकेगा।