IPL 2024 का पहला मैच चेन्नई में खेला गया, जिसमें चेन्नई सुपर किंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (CSK vs RCB) को 6 विकेट से हराकर सीजन का आगाज जीत के साथ किया। पहले खेलते हुए आरसीबी की टीम ने 20 ओवर में 173/6 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में सीएसके की टीम ने 18.4 ओवर में 176/4 का स्कोर बनाया। चेन्नई सुपर किंग्स के मुस्ताफ़िज़ुर रहमान (4/29) को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान फाफ डू प्लेसी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और उन्होंने अपनी तेज पारी से इसे सही भी साबित किया। फाफ ने विपक्षी गेंदबाजों पर हमला बोला और 23 गेंदों में आठ चौके की मदद से 35 रनों की पारी खेलकर अपनी टीम को विराट कोहली के साथ मिलकर 41 रनों की शुरुआत दिलाई। पांचवें ओवर में फाफ के आउट होते ही टीम को जल्दी-जल्दी दो और झटके लग गए। रजत पाटीदार और ग्लेन मैक्सवेल खाता खोले बिना ही पावरप्ले के अंदर निपट गए।
यहाँ से विराट कोहली और कैमरन ग्रीन ने पारी को संभालने का प्रयास किया लेकिन कोहली 20 गेंदों में 21 रन बनाकर 77 के स्कोर पर 12वें ओवर में आउट हो गए। कोहली का बाउंड्री पर अजिंक्य रहाणे और रचिन रविंद्र ने मिलकर एक कमाल का कैच पकड़ा, जिसने सभी को हैरान किया। ग्रीन भी जूझते नजर आये और 22 गेंदों में 18 रन बनाकर 78 के स्कोर पर पांचवें विकेट के रूप में पवेलियन लौट गए।
मुश्किल में दिख रही पारी को युवा अनुज रावत और अनुभवी दिनेश कार्तिक की जोड़ी ने संभाला। इन दोनों ने शुरुआत से ही मौका मिलने पर बड़े शॉट खेले और आखिरी के ओवरों में जमकर रन बटोरे। इस जोड़ी ने 50 गेंदों में 95 रनों की साझेदारी की। रावत 25 गेंदों में 48 रन बनाकर पारी की आखिरी गेंद पर रन आउट हुए। वहीं, कार्तिक 26 गेंदों में 38 रन बनाकर नाबाद रहे। चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से मुस्ताफ़िज़ुर रहमान ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए। वहीं, दीपक चाहर को भी एक सफलता मिली।
लक्ष्य का पीछा करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स को डेब्यूटांट रचिन रविंद्र ने तेज शुरुआत दिलाई और कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ के साथ 38 रन जोड़े। गायकवाड़ बड़ी पारी नहीं खेल पाए और चौथे ओवर में 15 गेंदों में 15 रनों की पारी खेलकर आउट हो गए। हालाँकि, रचिन आक्रामक अंदाज में नजर आये और 15 गेंदों में 37 रन बनाये। इसके बाद, अजिंक्य रहाणे और डैरिल मिचेल की जोड़ी ने 28 रन जोड़े लेकिन रहाणे 27 रन बनाकर 99 के स्कोर पर चलते बने। वहीं, मिचेल भी 22 रन बनाकर 110 के स्कोर पर आउट हो गए।
यहाँ से इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में आये शिवम दुबे (28 गेंद 34*) और रविंद्र जडेजा (17 गेंद 25*) ने पारी को आगे बढ़ाया। इन दोनों ने पहले 17वें ओवर में स्कोर को 150 के पार पहुँचाया और फिर अर्धशतकीय साझेदारी भी पूरी की। दुबे और जडेजा ने पांचवें विकेट के लिए 66 रनों की अविजित साझेदारी करते हुए अपनी टीम को 19वें ओवर में आसान जीत दिला दी। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की तरफ से कैमरन ग्रीन ने सबसे ज्यादा दो विकेट लिए।