IPL 2024: सनराइज़र्स हैदराबाद ने प्रमुख गेंदबाज को दिखाया बाहर का रास्ता, ऋतुराज गायकवाड़ ने फिर गंवाया टॉस

पैट कमिंस और ऋतुराज गायकवाड़ (Photo Credit: BCCI)
पैट कमिंस और ऋतुराज गायकवाड़ (Photo Credit: BCCI)

Chennai Super Kings vs Sunrisers Hyderabad, 46th Match Toss: आईपीएल 2024 का 46वां मैच चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइज़र्स हैदराबाद के बीच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में है। सनराइज़र्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। कमिंस ने कहा कि हम गेंदबाजी करेंगे। बिल्कुल, आप देख सकते हैं कि यहाँ बहुत शोर क्यों है। लड़के काफी उत्साहित हैं। हमारे पास भुवी है जो नई गेंद का बहुत अच्छा गेंदबाज है, मैं जहां भी जरूरत होती है वहां जगह भरता हूं। हम एक अतिरिक्त बल्लेबाज के साथ जा रहे हैं, मारकंडे बाहर हैं। हमने हमेशा पहले गेंदबाजी करने की कोशिश की है, शायद शाम को बाद में ओस आए। हैदराबाद ने मयंक मारकंडे को बाहर किया है।

Ad

वहीं, चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने कहा कि पहले बल्लेबाजी करने से खुश नहीं हूँ। टॉस जीतने की उम्मीद कर रहा था, कुछ भी हम ज्यादा नियंत्रित नहीं कर सकते। अगर हम उनके खिलाफ रन बनाते हैं तो वे निश्चित रूप से दबाव में होंगे। हमने गेम में उन अहम क्षणों को खो दिया है, बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 2-3 ओवर जब हम भुना नहीं सके। गेंदबाजी के साथ भी, हम पावरप्ले में उन शुरुआत को प्राप्त नहीं कर पाए हैं और कभी-कभी जब हमें ऐसा मिला है तो हम अच्छी तरह से खत्म नहीं कर पाए हैं। कुल मिलाकर, हम जहां हैं उससे खुश हैं लेकिन हम सिर्फ उन क्लच क्षणों को जीतना चाहते हैं। सीएसके ने कोई भी बदलाव नहीं किया है।

आईपीएल 2024 के 46वें मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग XI

चेन्नई सुपर किंग्स: ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, डैरिल मिचेल, शिवम दुबे, मोईन अली, रविंद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, मथीशा पथिराना, मुस्ताफ़िज़ुर रहमान

इम्पैक्ट प्लेयर्स: समीर रिज़वी, शार्दुल ठाकुर, शेख रशीद, मिचेल सैंटनर, रचिन रविंद्र

सनराइज़र्स हैदराबाद: पैट कमिंस (कप्तान), ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, एडेन मार्करम, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), नितीश रेड्डी, अब्दुल समद, शाहबाज अहमद, भुवनेश्वर कुमार, जयदेव उनादकट, टी नटराजन

इम्पैक्ट प्लेयर्स: उमरान मलिक, मयंक मारकंडे, अनमोलप्रीत सिंह, ग्लेन फिलिप्स, वॉशिंगटन सुंदर

गौरतलब हो कि आईपीएल 2024 में यह इन दोनों टीमों की दूसरी भिड़ंत है। एसआरएच ने 5 अप्रैल को हैदराबाद में खेले गये मुकाबले में सीएसके को 6 विकेट से हराया था। इस मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम उस हार का बदला लेने के इरादे से उतरेगी।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications