IPL 2024 के 22वें मुकाबले (CSK vs KKR) में चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने घरेलू मैदान पर सीजन की तीसरी जीत दर्ज करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम को 7 विकेट के बड़े अंतर से हराया। चेन्नई की टीम की जीत में गेंदबाजों का प्रदर्शन जबरदस्त रहा, जबकि बल्लेबाजी में कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने मुश्किल पिच पर एक शानदार 58 गेंदों में 67 रनों की नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली और अपनी टीम को जीत की दहलीज तक ले गए।
गायकवाड़ ने इसी सीजन से आईपीएल में कप्तानी की शुरुआत की थी और उन्होंने आज कप्तान के तौर पर अपना पहला अर्धशतक बनाया। सीएसके के कप्तान ने अपने पुराने दिनों को याद किया और खिलाड़ी के तौर पर जमाये गए पहले अर्धशतक का जिक्र करते हुए खास कनेक्शन बताया।
मैच के बाद, प्रेजेंटेशन सेरेमनी के दौरान ऋतुराज गायकवाड़ ने कहा, ,"मेरे लिए यह थोड़ा पुराने दिनों की यादें ताजा करने जैसा रहा। आईपीएल में मेरे पहले अर्धशतक के दौरान, ऐसी ही स्थिति थी। माही भाई मेरे साथ थे और हमने मैच खत्म किया था। जिंक्स (अजिंक्य रहाणे) के चोटिल होने के कारण, मैच खत्म करने की जिम्मेदारी मेरी थी। विकेट थोड़ा मुश्किल था लेकिन युवाओं को दबाव की स्थिति में नहीं डालना चाहता था।"
गायकवाड़ ने आगे इस पिच पर अच्छे टोटल की बात की, साथ ही रविंद्र जडेजा को सराहा, जिन्होंने बीच के ओवरों में चार ओवर में सिर्फ 18 रन देकर तीन विकेट लिए। सीएसके के कप्तान ने कहा, "150-160 वाला विकेट था। जड्डू हमेशा स्पिन विभाग में मोमेंटम के साथ पावरप्ले के बाद आते हैं। इस टीम के साथ, मुझे वास्तव में किसी को कुछ बताने की जरूरत नहीं है। हर कोई अच्छी स्थिति में है।"
ऋतुराज ने आगे अपनी पारी पर बात की और मजाक में कहा कि एक्सपर्ट्स को मेरे स्ट्राइक रेट पर बात करने के लिए कुछ मिल गया। उन्होंने कहा, "मैं यह नहीं कहूंगा कि मेरी शुरुआत धीमी थी, टी20 में कई बार आप एक या दो गेंद को निक करते हो, कभी-कभी आपको लय हासिल करने के लिए थोड़े भाग्य की जरूरत होती है, शायद एक्सपर्ट्स को मेरे स्ट्राइक रेट के साथ कुछ बात करने के लिए मिल गया।"