CSK vs LSG: केएल राहुल बने सुपरमैन, हवा में डाइव लगाकर एक हाथ से पकड़ा अजिंक्य रहाणे का हैरान कर देने वाला कैच, देखें वीडियो

केएल राहुल ने बेहतरीन कैच से अजिंक्य रहाणे को पवेलियन भेजा (Screenshots: Jio)
केएल राहुल ने बेहतरीन कैच से अजिंक्य रहाणे को पवेलियन भेजा (Screenshots: Jio Cinema))

KL Rahul stunning catch: चेन्नई में IPL 2024 के 39वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स की भिड़ंत हो रही है। इस मैच में लखनऊ की टीम के नाम टॉस रहा और कप्तान केएल राहुल ने पहले गेंदबाजी चुनी है। राहुल का फैसला पहले ही ओवर में सही साबित हुआ और अजिंक्य रहाणे (1) मैट हेनरी का शिकार बने। रहाणे के विकेट में विकेटकीपिंग कर रहे राहुल की अहम भूमिका रही, जिन्होंने अपनी दाईं तरफ फुल लेंथ डाइव लगाकर एक हाथ से बेहतरीन कैच लपका और अपनी टीम को सफलता दिलाई।

Ad

चेन्नई सुपर किंग्स ने पिछले कुछ मुकाबलों में चोट से उबर रहे अजिंक्य रहाणे को ओपनर के तौर पर मौका देना शुरू किया और यह सिलसिला लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ भी देखने को मिला। हालाँकि, रहाणे ने निराश किया और कुछ खास नहीं कर पाए। मैट हेनरी की फुल लेंथ गेंद पर रहाणे ने ड्राइव लगाने का प्रयास किया लेकिन गेंद ने बल्ले का बाहरी किनारा लिया और हवा में पीछे की तरह गई। विकेटकीपर केएल राहुल ने कोई गलती नहीं की और अपनी दाईं तरफ फुल डाइव मारते हुए एक जबरदस्त कैच लपका। राहुल को इस कैच की उनके साथी खिलाड़ियों ने भी जनकर बधाई दी। वहीं, चेन्नई का खेमा शुरुआत में विकेट गिरने से निराश नजर आया।

Ad

केएल राहुल के शानदार कैच को लेकर आई प्रतिक्रियाओं पर एक नजर

Ad
Ad

(केएल राहुल द्वारा क्या कैच है)

Ad

(केएल राहुल ने अजिंक्य रहाणे को सिर्फ 1 रन पर आउट करने के लिए एक शानदार कैच लपका।)

Ad
Ad

(केएल राहुल का सुपर फ्लाइंग कैच.!! यहां तक कि उन्हें खुद भी यकीन नहीं हो रहा था कि उन्होंने एक शानदार कैच पकड़ा है!)

Ad

(उड़ता राहुल क्या कैच)

Ad

(कप्तान केएल राहुल द्वारा एक अच्छा कैच)

आपको बता दें कि केएल राहुल का नाम जून में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए संभावित विकेटकीपर की रेस में भी शामिल है। राहुल ने काफी बेहतरीन कीपिंग की है और बल्लेबाजी में भी कमाल दिखाया है। चोटिल होने के बाद से राहुल का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है और उन्होंने आईपीएल के 17वें सीजन में भी अपनी शानदार लय बरकरार रखी है। देखना होगा कि आज उनके बल्ले से किस तरह का प्रदर्शन देखने को मिला है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications