CSK world record of Most 200+ totals in T20 cricket: आईपीएल 2024 का 46वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच चेन्नई में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 3 विकेट खोकर 212 रन बनाए हैं और सनराइजर्स हैदराबाद के सामने 213 रनों का लक्ष्य रखा है। इस तरह सीएसके ने 35वीं बार टी20 क्रिकेट में 200 या उससे अधिक का स्कोर बनाया है, जो कि अब एक वर्ल्ड रिकॉर्ड बन चुका है।
मुकाबले में, सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीत कर मेजबान चेन्नई सुपर किंग्स को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स ने निर्धारित 20 ओवरों में 212/3 का स्कोर बनाया। सीएसके की ओर से कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने 98 रन, डैरिल मिचेल ने 52 रन और शिवम दुबे ने 20 गेंदों पर 39 रनों की बेहतरीन पारी खेली।
टी20 क्रिकेट में सबसे अधिक बार 200+ का स्कोर बनाने वाली टीम बनी चेन्नई सुपर किंग्स
चेन्नई सुपर किंग्स ने इस मुकाबले में टी20 क्रिकेट में 35वीं बार 200 या उससे अधिक का स्कोर बनाया, जो कि किसी भी टीम द्वारा सबसे ज्यादा बार है। उन्होंने इस मामले में समरसेट का रिकॉर्ड तोड़ा है। इंग्लैंड की काउंटी टीम ने टी20 क्रिकेट में 34 बार यह कारनामा किया है। सीएसके ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ चेन्नई में खेले गए पिछले मुकाबले में 210 रन बनाकर समरसेट के रिकॉर्ड की बराबरी की थी।
चेन्नई सुपर किंग्स और समरसेट के बाद टी20 क्रिकेट में सबसे अधिक बार 200 या उससे अधिक का स्कोर बनाने वाली टीमों की सूची में तीसरे स्थान पर टीम इंडिया का नाम आता है। टीम इंडिया ने टी20 क्रिकेट में 32 बार यह कारनामा किया है। इसके अलावा, इस सूची में चौथे स्थान पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (31 बार), 5वें स्थान पर यॉर्कशायर (29 बार) और छठे स्थान पर सरे (28) का नाम आता है।
टी20 क्रिकेट में सबसे अधिक बार 200+ का स्कोर बनाने वाली टीमों की लिस्ट:
चेन्नई सुपर किंग्स - 35*
समरसेट - 34
भारत - 32
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु - 31
यॉर्कशायर - 29
सरे - 28