CSK vs SRH: आईपीएल 2024 के 46वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने सनराइज़र्स हैदराबाद को 78 रनों से हराया और अंक तालिका में तीसरे स्थान पर कब्ज़ा जमाया। पहले खेलते हुए चेन्नई की टीम ने 20 ओवर में 212/3 का स्कोर बनाया, जवाब में हैदराबाद की टीम 18.5 ओवर में अपने सभी विकेट खोकर 134 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स की शुरुआत ख़राब रही और ख़राब फॉर्म में चल रहे अजिंक्य रहाणे का बल्ला खामोश रहा। रहाणे ने 12 गेंदों में 9 रन बनाये और तीसरे ओवर में 19 के स्कोर पर आउट हो गए। यहाँ से कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने मोर्चा संभाला और सीजन में पहली बार डैरिल मिचेल के बल्ले से भी जबरदस्त पारी देखने को मिली। इन दोनों ने सीएसके के स्कोर को छठे ओवर में 50 और 11वें ओवर में 100 के पार पहुँचाया।
इस दौरान ऋतुराज गायकवाड़ ने 27 गेंदों में और डैरिल मिचेल ने 29 गेंदों में अपना-अपना अर्धशतक पूरा किया। इनके बीच 107 रनों की साझेदारी को 14वें ओवर में जयदेव उनादकट ने तोड़ा और मिचेल 32 गेंदों में 52 रन बनाकर आउट हो गए। गायकवाड़ को शिवम दुबे के साथ मिला और चेन्नई की टीम ने 19वें ओवर कम 200 रन पूरे किये। आखिरी ओवर में गायकवाड़ का विकेट गिरा और वह शतक बनाने से चूक गए। उनके बल्ले से 54 गेंदों में 98 रन आये, जिसमें 10 चौके और तीन छक्के शामिल रहे। शिवम ने 20 गेंदों में नाबाद 39 रन बनाये। वहीं, एमएस धोनी 5 रन बनाकर नाबाद रहे। सनराइज़र्स हैदराबाद की तरफ से भुवनेश्वर कुमार, जयदेव उनादकट और टी नटराजन ने एक-एक विकेट लिया।
सनराइज़र्स हैदराबाद के विस्फोटक बल्लेबाज रहे फ्लॉप
लक्ष्य का पीछा करते हुए सनराइज़र्स हैदराबाद की शुरुआत खास नहीं रही और ट्रैविस हेड 13 रन बनाकर दूसरे ही ओवर में आउट हो गए। इम्पैक्ट प्लेयर अनमोलप्रीत सिंह अपना खाता भी नहीं खोल पाए, जबकि अभिषेक शर्मा 15 रन बनाकर 40 के स्कोर पर तीसरे विकेट के रूप में आउट हुए। एडेन मार्करम और नितीश कुमार रेड्डी की जोड़ी ने स्कोर को 72 तक पहुँचाया लेकिन नितीश 15 रन बनाकर नौवें ओवर में चलते बने। मार्करम भी 32 रन बनाकर 11वें ओवर में पवेलियन लौट गए।
सनराइज़र्स हैदराबाद ने 13वें ओवर में 100 रनों का आंकड़ा पार किया लेकिन इसके बाद भी विकेटों का सिलसिला जारी रहा। हेनरिक क्लासेन 21 गेंदों में 20 और अब्दुल समद 18 गेंदों में 19 रन बनाकर आउट हो गए। कप्तान पैट कमिंस ने 5 रन बनाये। वहीं, शाहबाज अहमद 7 रन बनाकर बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में 19वें ओवर में पवेलियन लौट गए। इसी ओवर में जयदेव उनादकट (1) भी चलते बने और हैदराबाद की पारी सिमट गई। चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से तुषार देशपांडे ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए।