आईपीएल 2024 (IPL) में पंजाब किंग्स के खिलाफ खेले गए मुकाले में लखनऊ सुपर जायंट्स की तरफ से युवा तेज गेंदबाज मयंक यादव (Mayank Yadav) ने डेब्यू किया। उन्होंने पहले ही मैच में अपनी पेस से सनसनी मचा दी। मयंक यादव ने आईपीएल 2024 की सबसे तेज गेंद डाली और अपनी स्पीड से हर किसी को हैरान कर दिया। इसके बाद उनको लेकर काफी प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। इसी कड़ी में साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने भी ट्वीट करके मयंक यादव की काफी तारीफ की है।
मयंक को लखनऊ सुपर जायंट्स की फ्रेंचाइजी ने आईपीएल 2022 के लिए हुए मेगा ऑक्शन में 20 लाख रूपये के बेस प्राइस में खरीदकर अपने स्क्वाड में शामिल किया था। इसके बाद आईपीएल 2023 के लिए फ्रेंचाइजी ने उन्हें अपने साथ जोड़े रखा था, लेकिन चोटिल होने की वजह से वह 16वें सीजन से बाहर हो गए थे। इस सीजन एक बार फिर उन्होंने वापसी की और पंजाब किंग्स के खिलाफ शनिवार को खेले गए मैच में उन्हें डेब्यू का मौका मिला।
मयंक यादव ने अपने पहले ही मैच में शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने लगातार 145 या उससे ज्यादा की रफ्तार से गेंद डाली। पंजाब किंग्स की पारी के दौरान 12वें ओवर की पहली गेंद को मयंक यादव ने 155.8 किमी प्रति/घंटे की रफ्तार से फेंका और आईपीएल 2024 में सबसे तेज गेंद फेंकने का रिकॉर्ड भी बना दिया।
डेल स्टेन ने की मयंक यादव की तारीफ
उनकी इस गेंदबाजी के बाद वर्ल्ड क्रिकेट में मयंक की काफी चर्चा हो रही है। इसी कड़ी में साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज डेल स्टेन ने ट्वीट करते हुए कहा,
155.8 किमी प्रति/घंटे की रफ्तार, मयंक यादव अभी तक आप कहां छुपे हुए थे।
आपको बता दें कि मैच में मयंक यादव का प्रदर्शन काफी शानदार रहा। उन्होंने अपने 4 ओवर के स्पेल में 27 रन देकर 3 विकेट हासिल किए और टीम को जीत दिलाई।