DC vs GT: आईपीएल के 17वें सीजन का 40वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस के बीच हो रहा है। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में हो रहे इस मैच में गुजरात की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। गुजरात के कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) के लिए यह मुकाबला बेहद खास है, क्योंकि यह उनके आईपीएल करियर का 100वां मुकाबला है।
आईपीएल में 100 मैच खेलने वाले शुभमन गिल बने 66वें खिलाड़ी
आईपीएल में 100 मैच खेलने वाले शुभमन गिल 66वें खिलाड़ी बन गए हैं और वह ऐसा करने वाले दिग्गजों के क्लब में शामिल हो गए हैं। दाएं हाथ के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल ने कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए 2018 में आईपीएल डेब्यू किया था और 2021 तक इस टीम का हिस्सा रहे। साल 2022 में कोलकाता नाइट राइडर्स से गिल अलग हो गए और दूसरी टीम का हिस्सा बने। उन्होंने केकेआर के लिए खेलते हुए 58 मैच में 123 के स्ट्राइक रेट से 1417 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 10 अर्धशतक निकले और उनका सर्वाधिक स्कोर 76 रहा।
2022 में शुभमन गिल गुजरात टाइटंस की टीम का हिस्सा बने और मौजूदा सीजन में वह टीम की कमान भी संभाल रहे हैं। गिल ने गुजरात के लिए खेले 42 मैचों में 46.61 की औसत से 1671 रन बनाये हैं, जिसमें तीन शतक और 10 अर्धशतक शामिल हैं। आईपीएल 2024 में गिल के प्रदर्शन पर नजर डालें तो उन्होंने 8 पारियों में 42.57 की औसत और 146.80 के स्ट्राइक रेट से 298 रन बनाये हैं, जिसमें दो अर्धशतक शामिल हैं। इस दौरान 89* उनका उच्चतम स्कोर रहा है। गुजरात के फैंस चाहेंगे कि टूर्नामेंट में आगे भी गिल का लाजवाब प्रदर्शन इसी तरह से जारी रहे। आज के मुकाबले में अभी उनकी बल्लेबाजी आनी बाकी है, ऐसे में आंकड़ों में इजाफा देखने को मिला सकता है।
आईपीएल 2024 में गुजरात टाइटंस का प्रदर्शन
आईपीएल के 17वें सीजन में पिछले सीजन की उपविजेता टीम ने अब तक 8 मैच खेले हैं और 4 मैचों में जीत दर्ज की है। जीटी अंक तालिका में छठे पायदान पर बनी हुई है। प्लेऑफ में पहुंचने के लिए गुजरात को और बेहतर प्रदर्शन करना होगा।