IPL 2024 : कौन हैं अंगकृष रघुवंशी, जिन्होनें DC vs KKR मुकाबले में धुआंधार अर्धशतक बनाया

Neeraj
Picture Courtesy: IPLT20.com
Picture Courtesy: IPLT20.com

आईपीएल 2024 (IPL 2024) का 16वां मैच विशाखापट्टनम में दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स (DC vs KKR) के बीच खेला जा रहा है। मुकाबले में केकेआर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी। इस मुकाबले में युवा बल्लेबाज अंगकृष रघुवंशी (Angkrish Raghuvanshi) प्लेइंग XI में जगह बनाने में सफल रहे और उन्होंने मौके का जबरदस्त फ़ायदा उठाते हुए आक्रामक अंदाज में अर्धशतक जड़ा।

अंगकृष रघुवंशी के बारे में ज्यादा लोगों को नहीं पता होगा। इस लेख में हम आपको अंगकृष रघुवंशी से जुड़ी हर जानकारी से अवगत करवाएंगे। अंगकृष रघुवंशी का जन्म 5 जून, 2005 में दिल्ली में हुआ था। वह घरेलू क्रिकेट में मुंबई का प्रतिनिधित्व करते हैं।

रघुवंशी अपनी तूफानी बल्लेबाजी के लिए जानते हैं और अंडर-19 वर्ल्ड कप (2022) में उनका प्रदर्शन काफी लाजवाब रहा था। उन्होंने टूर्नामेंट के 6 मैचों में 46.33 की औसत से 278 रन बनाये थे, जिसमें एक शतक और एक अर्धशतकीय पारी शामिल रही थी। इस दौरान 144 रन उनका उच्चतम स्कोर रहा था। टूर्नामेंट में वह भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी रहे थे। रघुवंशी ने टीम इंडिया को वर्ल्ड कप जिताने में अहम रोल अदा किया था।

यही वजह रही कि केकेआर की फ्रेंचाइजी ने मिनी ऑक्शन में उनके ऊपर दांव लगाया था और 20 लाख रूपये बेस प्राइस में खरीदकर अपने स्क्वाड में शामिल कर लिया था। अंगकृष रघुवंशी ने इस सीजन में आरसीबी के विरुद्ध खेलते हुए अपना आईपीएल डेब्यू किया था, लेकिन उस मैच में उनकी बल्लेबाजी नहीं आई थी।

दिल्ली कैपिटल्स के विरुद्ध 3 नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए भेजा गया। उन्होंने 27 गेंदों में 54 रन बनाये, जिसमें पांच चौके और तीन छक्के शामिल रहे। अपनी तूफानी पारी से रघुवंशी ने सभी को चौंका दिया है।

युवा बल्लेबाज ने इस मुकाबले के पहले तक अपने टी20 करियर में अब तक 8 मैच खेले थे और 23 की औसत से 138 रन बनाये थे। वहीं, लिस्ट ए करियर में रघुवंशी ने 5 मैचों में 133 रन बनाये हैं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now