DC vs RR: T20 World Cup 2024 से नजरअंदाज किये गए खिलाड़ी का आया तूफान, 19 गेंदों में ठोक दिया ताबड़तोड़ पचासा

जेक फ्रेजर-मैकगर्क ने तूफानी बल्लेबाजी से अपनी अलग पहचान बना ली है (Photo Courtesy: BCCI)
जेक फ्रेजर-मैकगर्क ने तूफानी बल्लेबाजी से अपनी अलग पहचान बना ली है (Photo Courtesy: BCCI)

Jake Fraser-McGurk: आईपीएल 2024 का 56वां मुकाबला आज दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जा रहा है। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में हो रहे इस मैच में संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। पहले बल्लेबाजी करनी उतरी दिल्ली कैपिटल्स की टीम को ऑस्ट्रेलिया के युवा बल्लेबाज जेक फ्रेजर-मैकगर्क ने तूफानी शुरुआत दिलाई और महज 19 गेंदों में अर्धशतक जड़ दिया। हालाँकि, शानदार फॉर्म में चल रहे मैकगर्क आगामी टी20 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के स्क्वाड का हिस्सा नहीं हैं।

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए जेक फ्रेजर-मैकगर्क को ऑस्ट्रेलिया ने किया नजरअंदाज

आईपीएल के समापन के तुरंत बाद, जून के पहले ही हफ्ते से टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन शुरू होगा, जिसके लिए ज्यादातर टीमों ने अपने स्क्वाड का ऐलान भी कर दिया है। वहीं, आईपीएल 2024 में शानदार फॉर्म दिखा रहे जेक फ्रेजर-मैकगर्क को ऑस्ट्रेलिया ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए अपनी टीम का हिस्सा नहीं बनाया है, जिससे तमाम क्रिकेट फैंस को काफी निराशा भी हुई थी।

आज के मैच में जेक फ्रेजर-मैकगर्क ने 20 गेंदों में 50 रन बनाये, जिसमें 7 चौके और 3 छक्के शामिल रहे। दाएं हाथ के युवा बल्लेबाज ने 17वें सीजन में अब तक खेले 7 मैचों में 44.14 की औसत और 235.87 की औसत से 309 रन बनाये हैं। इस दौरान 84 रन उनका उच्चतम स्कोर रहा है।

जेक फ्रेजर-मैकगर्क की इस तूफानी पारी को देखने के बाद, फैंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए उन्हें मौका ना देने के लिए ऑस्ट्रेलिया को जमकर ट्रोल कर रहे हैं।

जेक फ्रेजर-मैकगर्क को लेकर आई प्रतिक्रियाओं पर एक नजर:

(जेक फ्रेजर-मैकगर्क इस सीज़न में जो कर रहे हैं, ठीक उसी तरह डेविड वॉर्नर ने भी ऑस्ट्रेलियाई स्टेट टी20 शील्ड में खुद के आगमन का ऐलान किया था।)

(यह निराशाजनक है जब एक प्रतिभाशाली खिलाड़ी वर्ल्ड कप जैसे अवसरों से चूक जाता है। लेकिन आईपीएल में खेलना निश्चित रूप से कौशल दिखाने और वैश्विक मंच पर प्रभाव डालने के लिए एक मंच प्रदान कर सकता है। उम्मीद है कि जेक फ्रेजर-मैकगर्क को भविष्य में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में चमकने के और मौके मिलेंगे।)

(जेक फ्रेजर-मैकगर्क ने इस आईपीएल में शानदार प्रदर्शन किया है, फिर भी ऑस्ट्रेलिया ने उन्हें वर्ल्ड कप के लिए नहीं चुना। उनका ये फैसला मेरी समझ से परे है। इसीलिए वे ऑस्ट्रेलियाई बोर्ड हैं, बीसीसीआई नहीं।)

(जेक फ्रेजर-मैकगर्क जानते हैं कि उनका समय आएगा।)

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications