Navjot Singh Sidhu on Sanju Samson controversial dismissal:आईपीएल 2024 में मंगलवार को सीजन का 56वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच हुआ। इस मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को जीत मिली और राजस्थान का प्लेऑफ के लिए आधिकारिक रूप से क्वालीफाई करने के लिए इंतजार बढ़ गया। अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए इस मैच में आरआर के कप्तान संजू सैमसन का कैच बाउंड्री लाइन पर शाई होप द्वारा लपका गया लेकिन इस बात की बहस जारी है कि क्या होप का पैर बाउंड्री लाइन को छू गया था या फिर नहीं। इस मामले में तमाम प्रतिक्रियाएं लगातार आ रही हैं और अब नवजोत सिंह सिद्धू ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है।
दरअसल, राजस्थान रॉयल्स की पारी के 16वें ओवर में संजू सैमसन ने मुकेश कुमार की गेंद पर लॉन्ग-ऑन पर एक हवाई शॉट खेला लेकिन वहां फील्डिंग कर रहे शाई होप ने कैच लपक लिया। इस दौरान उनका संतुलन थोड़ा डगमगाया और ऐसा लगा कि उनका पैर बाउंड्री लाइन को छू गया है। मामला थर्ड अंपायर के पास गया लेकिन उन्होंने बल्लेबाज के पक्ष में निर्णय नहीं दिया और इससे सैमसन भी नाराज दिखे। हालाँकि, सैमसन को 86 के निजी स्कोर पर पवेलियन लौटना पड़ा। उनके रहते लग रहा था कि टीम मैच जीत जाएगी लेकिन उनके आउट होते ही राजस्थान रॉयल्स की पारी डगमगा गई और दिल्ली ने 20 रनों से मुकाबला अपने नाम कर लिया।
संजू सैमसन के कैच को लेकर नवजोत सिद्धू का बड़ा दावा
वहीं, मुकाबले के बाद स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि संजू सैमसन आउट नहीं थे, क्योंकि शाई होप का पैर एक नहीं दो बार, बाउंड्री पर छुआ। उन्होंने कहा,
अगर हम रीप्ले को साइड से देखें तो पैर दो बार बाउंड्री को छूता है और यह बहुत स्पष्ट है। तो पैर दो बार बाउंड्री रोप को छूता है और उसके बाद, अगर कोई कहता है कि यह आउट है, तो प्रशंसक और मेरे जैसा तटस्थ व्यक्ति, यही कहेगा कि अब आपने मुझे दिखा दिया है, अब आप कह रहे हैं दूध में मक्खी पड़ी हुई है और मुझसे कह रहे हो कि पियो, मैं नहीं पियूँगा। यह आउट नहीं है।
इरफ़ान पठान ने संजू सैमसन को बताया आउट
वहीं, नवजोत सिंह सिद्धू के साथ मौजूद इरफ़ान पठान का मानना है कि संजू सैमसन आउट थे। हालाँकि, उन्होंने मजेदार अंदाज में सिद्धू से पूछा कि पाजी बोर्ड हिला या नहीं।