चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने आईपीएल 2024 (IPL 2024) के लिए तेज गेंदबाज दीपक चाहर (Deepak Chahar) पर एक बार फिर भरोसा दिखाया है और उन्हें आगामी सीजन के लिए रिटेन किया गया है। 14 करोड़ की धनराशि वाले चाहर पिछले कुछ समय से चोटिल होने के कारण चेन्नई फ्रेंचाइजी के लिए लगातार मुकाबले नहीं खेल पाए हैं, इसके बावजूद एमएस धोनी और टीम मैनेजमेंट का भरोसा उन पर कायम है। इस बीच दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने चेन्नई सुपर किंग्स की टीम मीटिंग को लेकर दिलचस्प खुलासा किया और बताया कि उन्हें ही मीटिंग के दौरान सबसे ज्यादा बोलना पड़ता है।
पांच बार की आईपीएल चैंपियन टीम ने राजस्थान के दीपक चाहर को 2018 के सीजन से पहले 80 लाख रुपये में अपने साथ जोड़ा था लेकिन इसके बाद टीम में उनका कद बढ़ता ही गया। 2022 के सीजन से पहले टीम ने कुछ ही खिलाड़ियों को रिटेन कर पाने की वजह से चाहर को रिलीज कर दिया था लेकिन ऑक्शन में उनके लिए 14 करोड़ खर्च करते हुए, वापस शामिल किया। इस गेंदबाज ने भी टीम की भूमिका में काफी योगदान दिया है और नई गेंद से सबसे बड़े विकेट टेकर रहे हैं।
आईपीएल 2022 में दीपक चाहर चोट की वजह से नहीं खेल पाए थे, जबकि 2023 में उन्होंने 10 मुकाबले खेले थे। मौजूदा समय में चेन्नई सुपर किंग्स के स्क्वाड में ज्यादातर युवा गेंदबाज ही हैं और चाहर की भूमिका एक सीनियर गेंदबाज की है।
जियो सिनेमा के साथ खास बातचीत में दीपक चाहर ने गेंदबाजों की टीम मीटिंग में अपनी भूमिका का जिक्र किया। उन्होंने बताया,
गेंदबाजों की मीटिंग में मैं ही बात करता हूं क्योंकि कोई भी बोलना नहीं चाहता। यहां तक कि कोचों ने भी मुझे बोलने के लिए कहा। पथिराना बहुत कम बोलते हैं। तुषार देशपांडे भी बहुत कम बोलते हैं। पहले हमारे पास शार्दुल थे, और हमें बोलने के लिए किसी और की जरूरत नहीं थी। वह सब कुछ कर लेते थे, लेकिन अब, मुझे मीटिंग में बोलना पड़ता है।
दीपक चाहर ने चेन्नई सुपर किंग्स के लिए 2018 से लेकर 2023 के सीजन तक कुल 73 मैच खेले और इसमें उनके नाम 72 विकेट दर्ज हैं। उनका इकॉनमी रेट सिर्फ 7.93 का है, जो किसी भी लिहाज से खराब नहीं कहा जा सकता। सीएसके को उम्मीद होगी कि चाहर आगामी सीजन में फिट रहें और टीम के लिए अहम योगदान दें।