IPL 2024: दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ KKR की धमाकेदार जीत, बड़े लक्ष्य के सामने ऋषभ पंत की तूफानी पारी गई बेकार

ऋषभ पंत (Photo Courtesy: BCCI)
ऋषभ पंत (Photo Courtesy: BCCI)

IPL 2024 के 16वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने दिल्ली कैपिटल्स (KKR vs DC) को 106 रनों के बड़े अंतर से हराया और लगातार तीसरी जीत दर्ज की। पहले खेलते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने 20 ओवर में 272/7 का स्कोर बनाया, जो लीग इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा टोटल भी रहा। लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली कैपिटल्स की टीम पूरे ओवर भी नहीं खेल पाई और 17.2 ओवर में 166 रन बनाकर सिमट गई।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला करने वाली कोलकाता नाइट राइडर्स को सुनील नारेन ने फिल साल्ट (18) के साथ मिलकर तूफानी 60 रनों की शुरुआत दिलाई और टीम ने छह ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 88 रन बनाये, जो उसका पावरप्ले में दूसरा सबसे बड़ा स्कोर भी है। नारेन ने 21 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया, जबकि केकेआर ने आठवें ओवर में 100 और 11वें ओवर में 150 रन पूरे किये। कैरेबियाई खिलाड़ी ने अपना सर्वश्रेष्ठ T20 स्कोर बनाया और 39 गेंदों में 85 रन बनाकर आउट हुए, जिसमें सात चौके और सात छक्के शामिल रहे। इस दौरान दूसरे विकेट के लिए अंगकृष रघुवंशी के साथ 48 गेंदों में 104 रन जोड़े।

रघुवंशी ने भी बेहतरीन पारी खेली और 27 गेंदों में 54 रन बनाकर 14वें ओवर में 176 के स्कोर पर तीसरे विकेट के रूप में आउट हुए। केकेआर ने 16वें ओवर में 200 रनों का आंकड़ा पार किया। कप्तान श्रेयस अय्यर ने 11 गेंदों में 18 रन बनाये और आउट होने से पहले आंद्रे रसेल के साथ 56 रनों की साझेदारी में शामिल रहे।

आंद्रे रसेल और रिंकू सिंह ने स्कोर को 250 के पार पहुँचाया। रिंकू ने 8 गेंदों में 26 रनों की तेजतर्रार पारी खेली और 19वें ओवर में 264 के स्कोर पर पवेलियन लौटे। वहीं, रसेल 19 गेंदों में 41 रन बनाकर एक बेहतरीन यॉर्कर पर आखिरी ओवर में आउट हुए। रमनदीप सिंह भी 2 रन बनाकर चलते बने। वेंकटेश अय्यर 5 और मिचेल स्टार्क 1 रन बनाकर नाबाद रहे। दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से एनरिक नॉर्टजे ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए।

लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली कैपिटल्स को दूसरे ही ओवर में पहला झटका लगा और पृथ्वी शॉ 7 गेंदों में 10 रन बनाकर चलते बने। अगले ओवर में मिचेल मार्श अपना खाता भी नहीं खोल पाए और उनको आउट कर मिचेल स्टार्क ने मौजूदा सीजन में अपनी पहली सफलता हासिल की। इम्पैक्ट प्लेयर अभिषेक पोरेल बिना कोई रन बनाये चौथे ओवर में 27 के स्कोर पर आउट हुए। वहीं, डेविड वॉर्नर 18 रन बनाकर पांचवें ओवर में 33 के स्कोर पर पवेलियन लौटे।

यहाँ से कप्तान ऋषभ पंत ने ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 25 गेंदों में 55 रनों की पारी खेली और ट्रिस्टन स्टब्स के साथ 93 रन जोड़कर स्कोर को 126 तक पहुँचाया। पंत की पारी में चार चौके और पांच छक्के शामिल रहे, वह 13वें ओवर में पवेलियन लौटे। स्टब्स ने भी बेहतरीन पारी खेली और 32 गेंदों में 54 रन बनाये। इन दोनों के आउट होने के बाद अन्य बल्लेबाज ज्यादा देर नहीं टिके और दिल्ली कैपिटल्स की पारी 18वें ओवर में समाप्त हो गई। कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से वैभव अरोड़ा और वरुण चक्रवर्ती ने तीन-तीन विकेट लिए।

Quick Links

App download animated image Get the free App now