Delhi Capitals vs Rajasthan Royals, 56th Match Preview: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में सीजन का 56वां मैच मंगलवार, 7 मई को दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जायेगा। दोनों टीमों के बीच यह अहम मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में होगा। दिल्ली की टीम प्लेऑफ की रेस में खुद को बनाये रखने के प्रयास में है, वहीं राजस्थान की टीम प्लेऑफ में जाने से सिर्फ एक जीत दूर है। अंक तालिका में डीसी 11 मैचों में 5 जीत दर्ज करते हुए 10 अंक के साथ छठे स्थान पर है। वहीं, आरआर 10 मैचों में 8 मुकाबले अपने नाम करते हुए 16 अंक लेकर दूसरे स्थान पर है।
आईपीएल इतिहास में दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच अब तक 28 मुकाबले खेले गए हैं। इस दौरान दिल्ली की टीम ने 13 और राजस्थान की टीम ने 15 मुकाबले जीते हैं। वहीं, अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए 8 मुकाबलों में डीसी ने 5 जीते हैं, जबकि राजस्थान को 3 में जीत मिली है। मौजूदा प्रदर्शन के आधार पर राजस्थान रॉयल्स का पलड़ा भारी कहा जा सकता है।
संभावित एकादश
दिल्ली कैपिटल्स: ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), पृथ्वी शॉ, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, अभिषेक पोरेल, शाई होप, ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, लिजाड विलियम्स, खलील अहमद
इम्पैक्ट प्लेयर: रसिख डार सलाम
राजस्थान रॉयल्स: यशस्वी जयसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमायर, रोवमैन पॉवेल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, आवेश खान, युजवेंद्र चहल
इम्पैक्ट प्लेयर: संदीप शर्मा
पिच और मौसम की जानकारी
नई दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम की सतह धीमे होने के कारण स्पिन गेंदबाजों की मददगार होती। हालांकि, छोटी बाउंड्री बल्लेबाजों के लिए आक्रामक शॉट खेलने और तेजी से रन जमा करने का अवसर प्रदान करती है। इन परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए टॉस जीतने वाली टीम पहले फील्डिंग का फैसला ले सकती है। वहीं, मौसम की बात की जाये तो दिल्ली में काफी ज्यादा गर्मी हो रही है और शाम के समय भी तापमान के ज्यादा कम होने की संभावना नहीं है।
मैच का सीधा प्रसारण
भारतीय समय अनुसार मैच का टॉस शाम 7:00 बजे होगा। मुकाबला रात 7:30 बजे पर शुरू हो जाएगा। इसे स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव देखा जा सकता है। डिजिटल में यह मुकाबला जियो सिनेमा एप और वेबसाईट पर लाइव देखा जा सकेगा।