5 अप्रैल को आईपीएल 2024 (IPL 2024) का 18वां मुकाबला हैदराबाद के राजीव गाँधी इंटरनेशनल स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपर किंग्स (SRH vs CSK) के बीच खेला गया, जिसमें पैट कमिंस की अगुवाई वाली एसआरएच ने 6 विकेट से आसान जीत दर्ज की। इस मुकाबले में स्टेडियम में मौजद तमाम क्रिकेट फैंस एमएस धोनी (MS Dhoni) की झलक पाने के लिए काफी उत्साहित नजर आये थे।
काफी सारे फैंस इस मुकाबले का लुत्फ़ उठाने के लिए महंगी टिकट खरीदकर स्टेडियम पहुंचे थे, जिसमें जुनैद अहमद नाम का एक फैन भी शामिल था, जो 4500 रुपये की राशि में टिकट खरीदकर मैच देखने पहुंचा था। हालाँकि, जब वह स्टेडियम में अपनी सीट के करीब पहुंचे, तो उनके होश उड़ गए। वहां उस नंबर वाली सीट मौजूद ही नहीं थी, जो उनके टिकट पर दी गई थी।
सीट ना मिलने पर जुनैद ने वहां मौजूद कर्मचारियों को इसकी सूचना दी। इसके बाद भी उस नंबर की सीट नहीं मिली। उन्हें J65 और J67 नंबर की सीट तो दिखाई दी, लेकिन जो अहमद का सीट नंबर J66 था, वो कहीं नजर नहीं आया। इसके बाद निराश होकर फैन को पूरा मैच स्टेडियम में खड़े खोकर ही देखना पड़ा।
मैच के बाद फैन ने इस वाकये का वीडियो, टिकट और सीट की तस्वीरें अपने एक्स हैंडल पर साझा करते हुए रिफंड की मांग की है। सीएसके के फैन ने लिखा,
निराश हूं कि मैंने टिकट बुक किया था और स्टैंड में मेरा सीट नंबर J66 था। इस नंबर की सीट वहां मौजूद नहीं थी और मुझे खड़े होकर खेल का आनंद लेना पड़ा। क्या मुझे इसके लिए रिफंड और मुआवजा मिलेगा?
गौरतलब हो कि इस मामले के सामने आने के बाद हर कोई हैरान है। अब देखने वाली बात होगी कि इस मामले पर क्या एक्शन लिया जाता है और फैन को टिकट का रिफंड मिलता है या नहीं।