बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में आज आईपीएल 2024 (IPL 2024) का 15वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और लखनऊ सुपर जायंट्स (RCB vs LSG) के बीच खेला जा रहा है। मुकाबले में केएल राहुल (KL Rahul) की अगुवाई वाली लखनऊ ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 181/5 का स्कोर खड़ा किया है।
लखनऊ की ओर से क्विंटन डी कॉक और उप-कप्तान निकोलस पूरन की ओर से शानदार बल्लेबाजी देखने को मिली। डी कॉक ने 56 गेंदों में आठ चौकों और पांच छक्के लगाते हुए 81 रन बनाये और इस सीजन का अपना दूसरा अर्धशतक जड़ा। वहीं, उनके आउट होने के बाद आखिरी ओवरों में पूरन ने आरसीबी के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की।
बाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज ने धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए 21 गेंदों में नाबाद 40 रन बनाये, जिसमें एक चौका और पांच छक्के शामिल रहे। ट्विटर पर पूरन की शानदार बल्लेबाजी की जमकर तारीफ हो रही है। दूसरी तरफ आरसीबी के गेंदबाज ट्रोल हो रहे हैं।
निकोलस पूरन और आरसीबी के गेंदबाजों को लेकर ट्विटर पर आई प्रतिक्रियाओं पर एक नजर:
(एलएसजी ने आरसीबी के खिलाफ पहली पारी में बोर्ड पर 181/5 का प्रतिस्पर्धी स्कोर बनाया। अंत में निकोलस पूरन ने शानदार पारी खेली।)
(निकोलस पूरन ने आरसीबी के खिलाफ आखिरी दो ओवरों में पांच छक्के लगाए।)
(निकोलस पूरन ने आज आरसीबी का चूरन कर दिया।)
(निकोलस पूरन बेंगलुरु में छक्कों में डील कर रहे हैं।)
(आरसीबी ने आखिरी दो ओवरों में 33 रन दिए जिसमें निकोलस पूरन ने 5 छक्के लगाए, इसमें 106 मीटर लंबा छक्का भी शामिल था।)
(आज कई बार देखा गया। वह मैदान पर आरसीबी की गेंदबाजी देखकर निराश हो गए हैं।)
(भाई पूरी बॉलिंग लाइन अप चेंज करके खेलो वरना एक भी मैच नहीं जीतोगे।)
(हर सीज़न के लिए आरसीबी की स्थिति।)
(निकोलस पूरन को तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी कराना ज्यादा किफायती रहेगा।)
(निकोलस पूरन द्वारा 106 मीटर लम्बा छक्का।)
(जब मध्यक्रम की बात आती है तो निकोलस पूरन भरोसेमंद खिलाड़ियों में से एक हैं।)