हार्दिक पांड्या की जगह शुभमन गिल को गुजरात टाइटंस का कप्तान बनाए जाने को लेकर टीम के कोच ने दी बड़ी प्रतिक्रिया

IPL 2023: Qualifier 2 - Gujarat Titans v Mumbai Indians
IPL 2023: Qualifier 2 - Gujarat Titans v Mumbai Indians

आईपीएल 2024 (IPL) के दौरान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की जगह शुभमन गिल (Shubman Gill) गुजरात टाइटंस की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। इसको लेकर टीम के कोच गैरी कर्स्टन ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि शुभमन गिल के लिए लीडरशिप का रोल काफी ज्यादा अहम होने वाला है और सपोर्ट स्टाफ के तौर पर हम उनकी जितनी मदद हो सके करेंगे।

शुभमन गिल को आईपीएल 2024 के लिए गुजरात टाइटंस का कप्तान नियुक्त किया गया है। हार्दिक पांड्या अब मुंबई इंडियंस में चले गए हैं और इसी वजह से उनकी जगह गिल को कप्तानी सौंपी गई है। गुजरात ने अपने डेब्यू सीजन में आईपीएल का ख़िताब जीता और अगले सीजन टीम उपविजेता रही। इस बार शुभमन गिल के ऊपर टीम को चैंपियन बनाने की जिम्मेदारी है।

शुभमन गिल को प्लेयर्स से उनका बेस्ट निकलवाना होगा - गैरी कस्टर्न

गैरी कस्टर्न के मुताबिक कोच के तौर पर वो शुभमन गिल की हरसंभव मदद करेंगे। ईएसपीएन क्रिकइन्फो के मुताबिक उन्होंने कहा,

मुझे लगता है कि लीडरशिप का रोल शुभमन गिल के लिए काफी अहम रहने वाला है। मुझे पता है कि वो कप्तानी के लिए काफी ज्यादा इच्छुक हैं। हम सपोर्ट स्टाफ के तौर पर उनकी पूरी मदद करेंगे कि वो अपने प्लेयर्स से उनका बेस्ट निकलवाएं। हम चाहते हैं कि वो इसी तरह से अपनी टीम को लीड करें।

आपको बता दें कि इससे पहले आशीष नेहरा ने भी कहा था कि वो शुभमन गिल की कप्तानी से ज्यादा उनके व्यक्तित्व पर काम करेंगे। आशीष नेहरा के मुताबिक अगर गिल एक मैच्योर इंसान बनते हैं तो फिर कप्तानी अपने आप बेहतर हो जाएगी। नेहरा ने हार्दिक पांड्या का उदाहरण दिया कि उन्होंने भी कभी कप्तानी नहीं की थी लेकिन गुजरात में आकर जबरदस्त तरीके से टीम को लीड किया।

आपको बता दें कि गुजरात के कई बड़े खिलाड़ी इस बार टीम का हिस्सा नहीं हैं और ऐसे में देखने वाली बात होगी कि टीम का परफॉर्मेंस कैसा रहता है।

Quick Links

App download animated image Get the free App now