MS Dhoni fan breaches security: आईपीएल 2024 के 59वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने चेन्नई सुपर किंग्स को 35 रन से शिकस्त दी। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए इस मैच में सीएसके के पूर्व कप्तान एमएस धोनी से मिलने के लिए एक फैन सुरक्षा नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए बीच मैदान में आ गया।
दरअसल, यह वाकया चेन्नई टीम की बल्लेबाजी के दौरान आखिरी ओवर में देखने को मिला, जिसे गुजरात की तरफ से राशिद खान ने किया। ओवर की तीसरी गेंद के बाद, धोनी फील्ड को चेक कर रहे थे। इसी दौरान सामने की ओर से एक फैन सुरक्षाकर्मियों को चकमा देकर दौड़ते हुए पिच तक पहुंच गया।
धोनी ने फैन को देखते ही दौड़ना शुरू कर दिया और कुछ समय बाद रुक गए। इसके बाद फैन ने धोनी के पैर छूकर उनका आशीर्वाद लिया और फिर नतमस्तक हो गया। इसके बाद, सुरक्षाकर्मी उस फैन को पकड़कर मैदान से बाहर ले गए। इस वाकये का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर सुर्खियां बटोर रहा है।
आप भी देखें यह वीडियो:
भले ही इस मुकाबले में सीएसके को हार का सामना करना पड़ा हो, लेकिन फैंस आखिरी ओवरों में धोनी की आक्रामक बल्लेबाजी देखकर काफी खुश दिखे। धोनी ने 11 गेंदों में नाबाद 26 रन बनाये, जिसमें एक चौका और तीन शानदार छक्के शामिल रहे।
गुजरात टाइटंस ने चेन्नई सुपर किंग्स को दी मात
दोनों टीमों के बीच खेले गए इस मैच में गुजरात टाइटंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए शुभमन गिल (104) और साई सुदर्शन (103) की शतकीय पारियों की बदौलत 231/3 का स्कोर खड़ा किया था। टारगेट का पीछा करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स की शुरुआत काफी खराब रही। उसने महज 10 के स्कोर तक अपने तीन प्रमुख बल्लेबाजों के विकेट खो दिए थे। इसके बाद डैरिल मिचेल (63) ने मोईन अली (56) के साथ मिलकर मोर्चे को संभाला। इन दोनों बल्लेबाजों ने अर्धशतकीय पारियां खेलीं।
हालाँकि, इनके आउट होने के बाद दूसरा कोई अन्य बल्लेबाज तेज गति से रन बनाने में सफल नहीं हो पाया और सीएसके ने नियमित अंतराल पर विकेट भी खोये। इसी वजह से टीम पूरे ओवर खेलने के बाद 8 विकेट खोकर 196 रन ही बना पाई और मैच हार गई।