Ajinkya Rahane: आईपीएल 2024 के 59वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 35 रन से आसान जीत हासिल की। आईपीएल के पिछले मुकाबलों की तरह इस मैच में भी अजिंक्य रहाणे का फ्लॉप प्रदर्शन जारी रहा। जीटी के खिलाफ पारी की शुरुआत करने उतरे रहाणे सिर्फ एक रन बनाकर चलते बने।
इस मुकाबले में सीएसके को जीत के लिए 232 रनों का टारगेट मिला था। फैंस को रहाणे से एक तेजतर्रार शुरुआत की आस थी, लेकिन वो दूसरे ही ओवर में आउट होकर पवेलियन लौट गए। संदीप वारियर ने उनका विकेट चटकाया। सोशल मीडिया पर रहाणे अपने फ्लॉप प्रदर्शन की वजह से जमकर ट्रोल हो रहे हैं।
अजिंक्य रहाणे के फ्लॉप प्रदर्शन को लेकर आई प्रतिक्रियाओं पर एक नजर:
(पीओवी: आपकी टीम ने अभी-अभी 231 रन लुटाये हैं और आप देख रहे हैं कि आईपीएल 2024 के करो या मरो मैच में रहाणे पारी की शुरुआत करने उतरे हैं।)
(मुझे एक कारण बताएं कि अजिंक्य रहाणे को टी20 क्यों खेलना चाहिए? जब आप 230 से अधिक का पीछा कर रहे हो तो आप उन्हें ओपनिंग में नहीं भेज सकते। वह ट्रैविस हेड जैसे नहीं हैं। वह सीएसके के पतन के कारणों में से एक हैं। यह समर्थन नहीं है, यह ऋतुराज का पागलपन है।)
(चाहे आप सहमत हों या न हों, अजिंक्य रहाणे इस सीज़न में सीएसके की लगभग 2-3 मैचों में हार के लिए ज़िम्मेदार हैं। आप किसे दोषी मानते हो?)
(अजिंक्य रहाणे को ड्रॉप करो, मैं पहले भी बोल रहा हूं अब भी बोल रहा हूं। फ्लॉप बल्लेबाज़ रहाणे।)
(ये सब बढ़िया है बस अजिंक्य रहाणे को अगले मैच से बाहर निकालो अब एक भी गलती से क्वालीफाई के लिए दिक्कत हो सकती है।)
(अजिंक्य रहाणे कुछ शर्म बची है तो रिटायरमेंट लेले आज ही।)
(मुझे आपसे एक बात पूछनी है कि आप अजिंक्य रहाणे को क्यों चुन रहे हैं, वह किसी भी मैच में खेलने के लिए सहज नहीं हैं, वास्तव में गेंदों की बर्बादी और मैचों की बर्बादी।)
(अजिंक्य रहाणे हर मैच में विरोधी टीम का इम्पैक्ट प्लेयर बनके खेल रहा है।)
(वाह चेन्नई। क्या इम्पैक्ट प्लेयर है अजिंक्य रहाणे। आप अपने दिमाग का इस्तेमाल करें। आप बिना दिमाग के काम करते हैं। एक बल्लेबाज लगातार फ्लॉप हो रहा है और आप उसे एक इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में इस्तेमाल करते हैं।)