IPL 2024: बारिश ने गुजरात टाइटंस की उम्मीदों को धोया, रद्द मैच से भी KKR को हो गया बंपर फायदा

गुजरात टाइटंस प्लेऑफ में नहीं पहुँच पायेगी (Photo: BCCI)
गुजरात टाइटंस प्लेऑफ में नहीं पहुँच पायेगी (Photo: BCCI)

Gujarat Titans vs Kolkata Knight Riders, 63rd Match: आईपीएल 2024 का 63वां मैच गुजरात टाइटंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाना था लेकिन अहमदाबाद में लगातार बारिश के कारण मुकाबला बिना टॉस के ही रद्द कर दिया गया। इस मुकाबले के रद्द होने के कारण गुजरात टाइटंस और कोलकाता नाइट राइडर्स को 1-1 अंक मिला लेकिन शुभमन गिल की टीम को इससे खास फायदा नहीं हुआ और गुजरात प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है। वहीं, कोलकाता का टॉप 2 में रहना तय हो गया है और अब टीम क्वालीफ़ायर 1 खेलेगी।

अहमदाबाद में बारिश ने अचानक से दस्तक दी और फिर बीच-बीच में तेजी से हुई। इसी वजह से शाम 7 बजे टॉस भी नहीं हो पाया। 10 बजे के बाद लगा कि शायद मैच शुरू होगा और कुछ हलचल भी हुई लेकिन बारिश पूरी तरह बंद नहीं हुई थी और मैदान भी गीला था। इसी वजह से मुकाबले को रद्द कर दिया गया।

गुजरात टाइटंस प्लेऑफ की दौड़ से हुई बाहर

शुभमन गिल के नेतृत्व वाली गुजरात टाइटंस को किसी तरह प्लेऑफ में जाने के लिए अपने दोनों मैचों में जीत दर्ज करते हुए 14 अंक तक पहुंचना था और इसके बाद दूसरी टीमों के नतीजों पर भी निर्भर रहना था। हालाँकि, केकेआर के खिलाफ मुकाबले के रद्द होने के बाद कारण टीम को एक ही अंक मिला और अब उसके 13 मैचों में 11 अंक हैं और वह आठवें स्थान पर है। ऐसे में अगर गुजरात की टीम अपना अंतिम मुकाबला जीत भी लेती है तो भी उसके 13 अंक ही होंगे, जबकि चार टीमें ऐसी हैं जिनके मौजूदा समय में 14 या उससे ज्यादा अंक हैं। इस आधार पर अब गुजरात टाइटंस के आगे जाने की सभी संभावनाएं खत्म हो गईं।

कोलकाता नाइट राइडर्स का क्वालीफ़ायर 1 खेलना तय

मौजूदा सीजन में केकेआर का प्रदर्शन काफी उम्दा रहा और टीम पहले ही प्लेऑफ में जगह बना चुकी थी। वहीं, आज के मुकाबले के रद्द होने से अब उसके 13 मैचों में 19 अंक हो गए हैं और टीम अभी भी पहले स्थान पर है, जबकि उसका एक मुकाबला शेष है। कोलकाता की टीम से आगे सिर्फ राजस्थान रॉयल्स ही निकल सकती है, जिसके 16 अंक हैं और उसके दो मैच शेष हैं। ऐसे में अगर श्रेयस अय्यर की टीम दूसरे स्थान पर भी रहती है तो भी उसका क्वालीफ़ायर 1 खेलना तय है, क्योंकि अंक तालिका में टॉप 2 में रहने वाली टीमों के बीच ही यह मुकाबला होता है।

Quick Links

App download animated image Get the free App now