GT vs RCB: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का IPL में जबरदस्त कारनामा, 200+ के रन चेज को 16 ओवर में ही हासिल करके बनाया बड़ा रिकॉर्ड

विराट कोहली और विल जैक्स (Photos: BCCI)
विराट कोहली और विल जैक्स (Photos: BCCI)

RCB Fastest to chase 200+ Target in Indian Premier League: आईपीएल 2024 का 45वां मुकाबला गुजरात टाइटंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच अहमदाबाद में खेला गया, जिसमें मेहमान टीम ने 9 विकेट से शानदार जीत हासिल की। इस मुकाबले में विल जैक्स ने मात्र 41 गेंदों पर शतक लगाकर आरसीबी को एक आसान जीत दिलाई। जैक्स की इस ताबड़तोड़ पारी की बदौलत आरसीबी ने आईपीएल में सबसे तेज 200+ के लक्ष्य को हासिल करने का बड़ा रिकॉर्ड बनाया।

मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करने उतरी मेजबान टीम ने 3 विकेट खोकर 200 रन बनाए और आरसीबी के सामने 201 रनों का लक्ष्य रखा। आरसीबी ने 24 गेंदें शेष रहते हुए 9 विकेट से जीत हासिल की, जिसमें विल जैक्स ने 41 गेंदों में 100*, विराट कोहली ने 44 गेंदों में 70* और कप्तान फाफ डू ने 12 गेंदों में 24 रनों का योगदान दिया। आरसीबी ने इस जीत के साथ आईपीएल में सबसे अधिक गेंदें शेष रहते हुए 200 या उससे अधिक रनों का लक्ष्य हासिल करने का रिकॉर्ड बनाया।

इस आर्टिकल में हम ऐसी ही 4 टीमों का जिक्र करने जा रहे हैं, जिन्होंने आईपीएल इतिहास में सबसे तेज 200 या उससे अधिक रनों के लक्ष्य को हासिल किया।

आईपीएल में सबसे कम गेंदें शेष रहते हुए 200+ का टारगेट चेज करने वाली टॉप 4 टीमें

4. 12 गेंद - मुंबई इंडियंस बनाम सनराइजर्स हैदराबाद, वानखेड़े, 2023

आईपीएल 2023 में मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में मेजबान टीम ने 12 गेंदें शेष रहते हुए 200+ रनों का टारगेट चेज किया था। उस मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट खोकर 200 रन बनाए थे। जवाब में मुंबई इंडियंस ने 18 ओवर में 201 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया था। कैमरन ग्रीन ने नाबाद शतक बनाया था।

3. 15 गेंद - दिल्ली कैपिटल्स बनाम गुजरात लायंस, दिल्ली, 2017

आईपीएल 2017 में दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात लायंस के बीच दिल्ली में खेले गए मुकाबले में मेजबान टीम ने 200+ का टारगेट चेज करते हुए 15 गेंदे शेष रहते हुए जीत हासिल की थी। उस मुकाबले में गुजरात लायंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट खोकर 208 रन बनाए थे। जवाब में उतरी दिल्ली कैपिटल्स ने 17.3 ओवर में 7 विकेट विकेट शेष रहते मैच खत्म कर दिया था।

2. 21 गेंद - मुंबई इंडियंस vs रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, वानखेड़े, 2023

आईपीएल 2023 में मुंबई इंडियंस ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ ने 21 गेंदें शेष रहते हुए 200 रनों का टारगेट चेज किया था। उस मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट खोकर 199 रन बनाए थे। 200 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस ने 16.3 ओवरों में 6 विकेट से जीत हासिल कर ली।

1. 24 गेंद - रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु vs गुजरात टाइटंस, अहमदाबाद, 2024

आईपीएल 2024 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए 45वें मुकाबले में मेजबान गुजरात टाइटंस के खिलाफ सबसे अधिक गेंदें शेष रहते हुए 200+ के टारगेट को चेज करने का रिकॉर्ड अपने नाम किया। उन्होंने इस मुकाबले में 201 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 24 गेंदें शेष रहते हुए 9 विकेट से जीत हासिल की। इस मुकाबले में विल जैक्स ने 41 गेंदों में शतक भी जड़ा, जो आईपीएल इतिहास का 5वां सबसे तेज शतक है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications