IPL 2024 के पांचवें मैच में गुजरात टाइटंस का सामना मुंबई इंडियंस (GT vs MI) से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होना है। इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। कप्तान हार्दिक पांड्या ने फैसले को लेकर कहा कि एक अच्छा ट्रैक लग रहा है, अगर ओस आती है तो बेहतर हो सकता है। वापस आकर अच्छा लग रहा है। मेरा जन्मस्थान गुजरात है, गुजरात में बहुत सफलता मिली, भीड़ और इस राज्य का बहुत आभारी हूं। क्रिकेट में मेरा जन्म मुंबई में हुआ था, इसलिए वापसी करके काफी अच्छा लग रहा है।
हार्दिक ने आगे कहा कि लगभग दो सप्ताह हो गए हैं, हमने शिविर शुरू कर दिया है। लड़के मैदान पर जाकर प्रदर्शन करने के लिए काफी उत्सुक रहते हैं। हमारे पास शानदार अभ्यास मैच और अभ्यास नेट थे। सभी अच्छे दिख रहे हैं। उत्साह एक अलग एहसास है। हमारे पास चार तेज गेंदबाज, तीन स्पिनर और सात बल्लेबाज हैं। इस तरह सभी विभागों का ख्याल रखा है।
वहीं, गुजरात टाइटंस के नए कप्तान शुभमन गिल ने कहा कि एक ऐसे स्थान पर कप्तानी करने के लिए उत्साहित हूं जहां मेरी कई यादें हैं। भीड़ हमारी ताकत में से एक रही है। मैं यहां एक सप्ताह से हूं और दो अभ्यास सत्र में हिस्सा लिया है। गिल ने बताया कि उनकी टीम में उमेश यादव, स्पेंसर जॉनसन और अज्मतुल्लाह ओमरज़ई के रूप में तीन खिलाड़ी डेब्यू कर रहे हैं।
IPL 2024 के पांचवें मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग XI
गुजरात टाइटंस: शुभमन गिल (कप्तान), रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, विजय शंकर, डेविड मिलर, अजमतुल्लाह ओमरज़ई, राहुल तेवतिया, राशिद खान, उमेश यादव, आर साई किशोर, स्पेंसर जॉनसन
मुंबई इंडियंस: हार्दिक पांड्या (कप्तान), रोहित शर्मा, इशान किशन (विकेटकीपर), नमन धीर, तिलक वर्मा, टिम डेविड, शम्स मुलानी, गेराल्ट कोट्ज़ी, पीयूष चावला, जसप्रीत बुमराह, ल्यूक वुड