अहमदाबाद में खेले गए IPL 2024 के 17वें मुकाबले में पंजाब किंग्स ने गुजरात टाइटंस (GT vs PBKS) को रोमांचक मैच में 3 विकेट से हराया और इस सीजन सबसे बड़े लक्ष्य को हासिल करने की उपलब्धि हासिल की। पहले खेलते हुए गुजरात टाइटंस ने 20 ओवर में 199/4 का स्कोर बनाया, जवाब में पंजाब किंग्स ने 19.5 ओवर में 200/7 का स्कोर बनाया। पंजाब किंग्स के शशांक सिंह (29 गेंद 61*) को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात टाइटंस की शुरुआत खास नहीं रही और ऋद्धिमान साहा 13 गेंदों में 11 रन बनाकर तीसरे ओवर में 29 के स्कोर पर चलते बने। कप्तान शुभमन गिल और केन विलियमसन ने दूसरे विकेट के लिए 40 रन जोड़ते हुए स्कोर को 69 तक पहुँचाया। विलियमसन ने 22 गेंदों में चार चौकों की मदद से 26 रन बनाये और नौवें ओवर में पवेलियन लौटे। यहाँ से अपने कप्तान का साथ देने आये साई सुदर्शन ने आक्रामक रूख अपनाया। इन दोनों ने स्कोर को 12वें ओवर में 100 के पार पहुँचाया और 32 गेंदों में 53 रन जोड़े।
सुदर्शन ने 19 गेंदों में 33 रन बनाये, जिसमें छह चौके शामिल रहे। विजय शंकर खास कमाल नहीं दिखा पाए और 8 रन बनाकर 164 के स्कोर पर आउट हुए लेकिन चौथे विकेट के लिए 42 रनों की साझेदारी में साथ दिया। इस दौरान गुजरात टाइटंस ने 17वें ओवर में 150 रन पूरे किये। आखिरी के ओवरों में शुभमन गिल के साथ मिलकर राहुल तेवतिया ने तेजतर्रार अंदाज में बल्लेबाजी की और 8 गेंदों में नाबाद 23 रन बनाते हुए 14 गेंदों में 35 रनों की अविजित साझेदारी की। गिल शतक नहीं पूरा कर पाए और 48 गेंदों में 89 रन बनाकर नाबाद रहे। पंजाब किंग्स की तरफ से कगिसो रबाडा ने सबसे ज्यादा दो विकेट लिए।
लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब किंग्स को दूसरे ही ओवर में पहला झटका लग गया और कप्तान शिखर धवन 1 रन बनाकर आउट हो गए। जॉनी बेयरस्टो ने कुछ अच्छे शॉट खेले लेकिन वह भी 13 गेंदों में 22 रन बनाकर छठे ओवर में 48 के स्कोर पर चलते बने। प्रभसिमरन ने 24 गेंदों में पांच चौके और एक छक्के की मदद से 35 रनों की पारी खेली। वहीं, सैम करन फ्लॉप रहे और सिर्फ 5 रन बनाकर नौवें ओवर में 70 के स्कोर पर आउट हो गए।
यहाँ से सिकंदर रजा के साथ मिलकर शशांक सिंह ने स्कोर को 100 के पार पहुँचाया। रजा ने 15 रन बनाये और 13वें ओवर में 111 के स्कोर पर पवेलियन लौटे। शशांक और जितेश शर्मा ने तेजी से रन बटोरे और स्कोर को 150 तक ले गए। जितेश ने 8 गेंदों में 16 रन बनाये। इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में आये आशुतोष शर्मा ने 17 गेंदों में तीन चौके और एक छक्के की मदद से 31 रनों की जबरदस्त पारी खेली और सातवें विकेट के लिए शशांक के साथ 22 गेंदों में 43 रनों की साझेदारी से मामला आखिरी ओवर में पहुँच गया, जिसमें जीत के लिए 7 रन चाहिए थे।
दर्शन नालकांडे ने 20वें ओवर की पहली ही गेंद पर आशुतोष को कैच आउट कराते हुए अपनी टीम को बड़ी सफलता दिलाई। अगली चार गेंदों में 6 रन आये और अंतिम दो गेंदों में जीत के लिए 1 रन की दरकार थी लेकिन पांचवीं गेंद पर लेग बाई का रन भागकर शशांक सिंह ने अपनी टीम को जबरदस्त जीत दिला दी। शशांक ने 29 गेंदों में नाबाद 61 रनों की पारी खेली। पंजाब किंग्स की तरफ से नूर अहमद ने सबसे ज्यादा दो विकेट लिए।