Gujarat Titans vs Royal Challengers Bengaluru, 45th Match Preview: आईपीएल 2024 (IPL 2024) में रविवार, 28 अप्रैल को पहला मुकाबला गुजरात टाइटन्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जायेगा। दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट मैदान नरेन्द्र मोदी स्टेडियम पर यह मुकाबला आयोजित होगा। यह पहला मौका होगा जब गुजरात और बेंगलुरु की टीम आमने-सामने होंगी। अंक तालिका में दोनों टीमें टॉप 4 से बाहर चल रही है। एकतरफ गुजरात ने 9 में से 4 जीत हासिल की है तो आरसीबी ने 9 में से केवल 2 ही मुकाबले जीते है।
आईपीएल इतिहास में दोनों टीमों के बीच अभी तक 3 मुकाबले खेले गए, जिसमें 1 में आरसीबी ने जीत प्राप्त की है तो 2 में टाइटन्स को जीत मिली है। बता दें कि गुजरात ने अपना पिछला मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ गंवा दिया था जबकि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने सनराइजर्स हैदराबाद को पटखनी दी थी। आरसीबी के लिए यह आईपीएल सीजन लगभग खत्म हो चुका है लेकिन गुजरात टीम को अंतिम 4 में जगह बनाने के लिए पूरा जोर लगाना होगा।
संभावित एकादश
GT
शुभमन गिल (कप्तान), साईं सुदर्शन, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), अजमतुल्लाह ओमारजाई, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, आर साईं किशोर, मोहित शर्मा, नूर अहमद, संदीप वॉरियर।
RCB
फाफ डू प्लेसी (कप्तान), विराट कोहली, रजत पाटीदार, कैमरन ग्रीन, विल जैक्स, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), महिपाल लोमरोर, कर्ण शर्मा, लोकी फर्ग्यूसन, मोहम्मद सिराज, यश दयाल।
पिच और मौसम की जानकारी
दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम की पिच पर गेंदबाजी और बल्लेबाजी में बराबर का खेल देखने को मिलता है। इस मैदान पर औसतन स्कोर 170 के करीब का है। यहाँ हुए अभी तक 4 मुकाबलों में गुजरात ने दो में जीत हासिल की है जबकि पंजाब और दिल्ली के खिलाफ मेजबान टीम को हार झेलनी पड़ी है। मौसम की बात करें तो मैच के दौरान तापमान 32 से 38 डिग्री के बीच में रहने वाला है। बारिश की कोई आशंका नहीं है।
मैच का सीधा प्रसारण
भारतीय समय अनुसार मैच का टॉस दोपहर 3:00 बजे होगा। मुकाबला शाम 3:30 बजे पर शुरू हो जाएगा। टीवी पर इस मुकाबले को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव देखा जा सकता है। डिजिटल में यह मुकाबला जियो सिनेमा एप और वेबसाईट पर लाइव देखा जा सकेगा।