IPL 2024 के 12वें मैच में गुजरात टाइटंस ने सनराइज़र्स हैदराबाद (GT vs SRH) को 7 विकेट से हराकर मौजूदा सीजन की अपनी दूसरी जीत दर्ज की। पहले खेलते हुए सनराइज़र्स हैदराबाद की टीम ने 20 ओवर में 162/8 का स्कोर बनाया, जवाब में गुजरात टाइटंस की टीम ने 19.1 ओवर में 168/3 का स्कोर बनाया। गुजरात टाइटंस के मोहित शर्मा (3/25) को प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सनराइज़र्स हैदराबाद को पांचवें ओवर में 34 के स्कोर पर पहला झटका लगा और मयंक अग्रवाल 17 गेंदों में 16 रनों की साधारण पारी खेलकर आउट हो गए। ट्रैविस हेड का बल्ला कमाल नहीं कर पाया और वह भी 14 गेंदों में तीन चौकों की मदद से 19 रनों की पारी खेलकर पवेलियन लौट गए। अभिषेक शर्मा ने अपनी पारी की शुरुआत में ही राशिद खान के एक ओवर में दो छक्के लगाकर शानदार लय का परिचय दिया लेकिन 10वें ओवर में 74 के स्कोर पर 20 गेंदों में 29 रन बनाकर आउट हो गए।
एडेन मार्करम और हेनरिक क्लासेन ने चौथे विकेट के लिए 34 रनों की साझेदारी करते हुए स्कोर को 100 के पार पहुँचाया। क्लासेन ने 13 गेंदों में 24 रन बनाये लेकिन राशिद की गेंद पर 14वें ओवर में 108 के स्कोर पर बोल्ड हो गए। मार्करम भी बड़ी पारी नहीं खेल पाए और 19 गेंदों में 17 रन बनाकर 15वें ओवर में 114 के स्कोर पर चलते बने। यहाँ से शाहबाज अहमद (22) और अब्दुल समद ने 45 रनों की साझेदारी करते हुए 19वें ओवर में हैदराबाद के स्कोर को 150 के पार पहुँचाया। अंतिम ओवर में शाहबाज और वॉशिंगटन सुंदर (0) लगातार गेंदों पर आउट हुए। समद ने 14 गेंदों में 29 और कप्तान पैट कमिंस ने नाबाद 2 रन बनाये। गुजरात टाइटंस की तरफ से मोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए।
लक्ष्य का पीछा करते हुए गुजरात टाइटंस को रिद्धिमान साहा ने कप्तान शुभमन गिल के साथ मिलकर तेज शुरुआत दिलाने का प्रयास किया लेकिन वह 13 गेंदों में 25 रन बनाकर पांचवें ओवर में 36 के स्कोर पर आउट हो गए। गिल ने 28 गेंदों में 36 रनों की पारी खेली और 10वें ओवर में आउट होने से पहले साई सुदर्शन के साथ स्कोर को 74 तक ले गए।
गुजरात टाइटंस ने 14वें ओवर में 100 रन पूरे किये और पारी को साई सुदर्शन ने डेविड मिलर के साथ आगे बढ़ाया। इन दोनों के बीच 42 गेंदों में 64 रनों की साझेदारी का अंत 17वें ओवर में 138 के स्कोर पर हुआ और सुदर्शन 36 गेंदों में 45 रन बनाकर आउट हुए। मिलर ने कुछ अच्छे शॉट खेले और फिर विजय शंकर (14*) के साथ मिलकर अपनी टीम को आखिरी ओवर में बेहतरीन छक्के के साथ जीत दिला दी। उनके बल्ले से 27 गेंदों में नाबाद 44 रन आये। सनराइज़र्स हैदराबाद की तरफ से शाहबाज अहमद, मयंक मार्कन्डे और कप्तान पैट कमिंस ने एक-एक विकेट हासिल किया।