उनके जैसा खिलाड़ी मिलना मुश्किल है, SRH के नए ऑलराउंडर को लेकर हनुमा विहारी ने दिया बड़ा बयान

नितीश रेड्डी को लेकर आया बयान (Photo Credit - BCCI)
नितीश रेड्डी को लेकर आया बयान (Photo Credit - BCCI)

सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के ऑलराउंडर खिलाड़ी नितीश रेड्डी (Nitish Reddy) को लेकर भारतीय टेस्ट क्रिकेटर हनुमा विहारी ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने नितीश रेड्डी की काफी तारीफ की है और कहा है कि उनके जैसा प्लेयर मिलना काफी मुश्किल है। हनुमा विहारी के मुताबिक रेड्डी भारतीय क्रिकेट में अगली बड़ी चीज साबित हो सकते हैं।

नितीश रेड्डी को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच में खेलने का मौका मिला और उन्होंने इसका पूरा फायदा उठाया। जब उनकी बल्लेबाजी आई तो फिर ज्यादा कुछ मैच में बचा नहीं था। उन्होंने 8 गेंद पर 1 चौका और 1 छक्के की मदद से नाबाद 14 रन बनाए। उन्होंने छक्का लगाकर अपनी टीम को जीत दिलाई।

नितीश रेड्डी काफी बड़े खिलाड़ी बन सकते हैं - हनुमा विहारी

हनुमा विहारी ने नितीश रेड्डी की काफी तारीफ की है और उन्हें अगली बड़ी चीज बताया है। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा,

नितीश रेड्डी की बस ये एक झलक थी। उनके ऊपर इन्वेस्ट कीजिए। वो ना केवल फ्रेंचाइज क्रिकेट बल्कि भारत के लिए भी अगली बड़ी चीज हैं। जो बल्लेबाज मीडियम पेस के साथ गेंदबाजी कर सके, वैसा खिलाड़ी मिलना काफी मुश्किल होता है। हार्दिक पांड्या के अलावा वो बाकी खिलाड़ियों से बेहतर गेंदबाज हैं। मैंने आंध्रा में उनकी कप्तानी की है और उनको बड़े होते हुए देखा है। इसलिए मुझे उनके बारे में पता है।

नितीश रेड्डी को ऑक्शन के दौरान सनराइजर्स हैदराबाद ने उनकी बेस प्राइस 20 लाख में खरीदा था। उन्होंने पिछले साल ही अपना डेब्यू कर लिया था और इस साल सीजन के आगाज से पहले प्रैक्टिस मैच में बेहतरीन बल्लेबाजी की थी।

आपको बता दें कि आईपीएल 2024 में शुक्रवार को खेले गए मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने चेन्नई सुपर किंग्स को आसानी से 6 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स ने निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 165 रन बनाए। इस टार्गेट को सनराइजर्स ने आसानी से 18.1 ओवर में सिर्फ 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया। इस तरह सीएसके को लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा।

Quick Links