'मैं लगातार 6 यॉर्कर डाल सकता हूं और तब भी बल्लेबाज...'प्रमुख गेंदबाज ने किया बड़ा दावा

हर्षल पटेल ने अभी तक बेहतरीन गेंदबाजी की है (Photo Credit - IPL)
हर्षल पटेल ने अभी तक बेहतरीन गेंदबाजी की है (Photo Credit - IPL)

Harshal Patel on his Yorker : आईपीएल 2024 में पंजाब किंग्स के तेज गेंदबाज हर्षल पटेल ने अपनी गेंदबाजी को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने अपने यॉर्कर को लेकर बड़ा दावा किया है। हर्षल पटेल के मुताबिक अगर उनकी यॉर्कर सही तरह से पड़ जाए तो फिर कोई भी बल्लेबाज उस पर शॉट नहीं लगा पाएगा। इसके अलावा हर्षल पटेल ने ये भी कहा कि वो लगातार 6 यॉर्कर डालने में सक्षम हैं और तब भी बल्लेबाज उसके ऊपर शॉट नहीं लगा पाएंगे।

Ad

आईपीएल 2024 में विकेटों के मामले में हर्षल पटेल का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है। वो इस सीजन अभी तक सबसे ज्यादा विकेट ले चुके हैं। कुल मिलाकर हर्षल ने 12 मैच अभी तक इस सीजन खेले हैं और 20 विकेट ले चुके हैं। हालांकि इस दौरान उन्होंने 9.75 की इकॉनमी रेट से रन भी दिए हैं। हर्षल पटेल की सबसे बड़ी खासियत ये है कि वो यॉर्कर काफी अच्छी डालते हैं और इसी वजह से उनसे ज्यादातर डेथ ओवर्स में गेंदबाजी कराई जाती है। वो डेथ ओवर स्पेशलिस्ट माने जाते हैं। आरसीबी के खिलाफ 9 मई को धर्मशाला में खेले गए मैच में भी हर्षल पटेल ने जबरदस्त तरीके से आखिरी ओवर डाला था।

Ad

मुझे स्पिनर कहलाने में कोई शर्म नहीं है - हर्षल पटेल

ईएसपीएन क्रिकइन्फो के साथ हालिया इंटरव्यू में हर्षल पटेल ने अपने यॉर्कर की स्किल को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,

सबकुछ डिपेंड करता है कि आप इसे एग्जीक्यूट कैसे करते हैं। मैंने इस चीज को लगातार साबित किया है कि अगर मैं यॉर्कर को एग्जीक्यूट करने में कामयाब रहता हूं तो फिर कोई भी बल्लेबाज उस पर हिट नहीं लगा पाएगा। जब मैं अच्छी तरह से एग्जीक्यूट कर रहा हूं तो मुझे पता है कि मैं लगातार 6 यॉर्कर डाल सकता हूं और तब भी वो हिट नहीं कर पाएंगे। हो सकता है कि एक गेंद पर वो शॉट लगा दें लेकिन इससे ज्यादा कुछ नहीं कर पाएंगे। इसलिए मेरे हिसाब से सबकुछ आपके एग्जीक्यूशन पर निर्भर करता है। इसके अलावा जब कंडीशंस की डिमांड रहेगी तो मैं 6 स्लोअर बॉल भी डालुंगा। मुझे वो स्पिनर कहलाने में कोई शर्म नहीं है जो दौड़ता तो तेजी से है लेकिन डालता स्पिन है। मुझे कई बार ये कहा गया है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications