IPL 2024 : जसप्रीत बुमराह को इस दौरान गेंदबाजी करना है पंसद, पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच के बाद किया बड़ा खुलासा

जसप्रीत बुमराह ने बेहतरीन गेंदबाजी की (Photo Credit - IPL)
जसप्रीत बुमराह ने बेहतरीन गेंदबाजी की (Photo Credit - IPL)

PBKS vs MI : मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच के बाद बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि उन्हें किस वक्त गेंदबाजी करना ज्यादा पसंद है। बुमराह के मुताबिक जब गेंद स्विंग हो रही होती है तो पहले दो ओवर के दौरान वो गेंदबाजी करना चाहते हैं। बुमराह के मुताबिक टेस्ट क्रिकेट खेलने की वजह से उन्हें स्विंग गेंदबाजी काफी ज्यादा पसंद है।

जसप्रीत बुमराह ने पंजाब किंग्स के खिलाफ काफी बेहतरीन गेंदबाजी की। उन्होंने अपने चार ओवरों के स्पेल में 21 रन देकर 3 विकेट लिया। नई गेंद से बुमराह ने कमाल की गेंदबाजी की। उन्होंने सैम करन को जल्द पवेलियन भेज पंजाब किंग्स को बड़ा झटका दिया।

मुझे शुरुआती ओवर्स में गेंदबाजी करना पसंद है - जसप्रीत बुमराह

बुमराह को उनकी जबरदस्त गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। उन्होंने मैच के बाद बातचीत के दौरान कहा,

मुझे शुरुआत में गेंदबाजी करना पसंद है, क्योंकि इस फॉर्मेट में गेंद पहले दो ओवरों में ही ज्यादा स्विंग होती है। मुझे इसी समय गेंदबाजी करना अच्छा लगता है। मैं टेस्ट क्रिकेट भी खेलता हूं। वहीं मेरी ज्यादा गेंदबाजी की इच्छा पूरी हो पाती है। इस फॉर्मेट में जब गेंद पहले दो ओवरों के लिए स्विंग होती है तो फिर आप वो इम्पैक्ट डालना चाहते हैं। जब भी मुझे मौका मिलता है तो मैं टीम के लिए योगदान देने को तैयार रहता हूं।

आपको बता दें कि आईपीएल 2024 में गुरुवार को मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स के बीच मुकाबला खेला गया। मुल्लानपुर में खेले गए इस रोमांचक मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने पंजाब किंग्स को 9 रन से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस ने निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 192 रन बनाए। जवाब में आशुतोष शर्मा की विस्फोटक पारी के बावजूद पंजाब किंग्स की टीम 19.1 ओवर में 183 रन बनाकर सिमट गई।

मुंबई इंडियंस ने इस मुकाबले में मिली जीत के बाद प्लेऑफ की तरफ मजबूती से कदम बढ़ा दिए हैं। टीम अब काफी अच्छे लय में लग रही है और जसप्रीत बुमराह के फॉर्म में आने से गेंदबाजी काफी अच्छी दिखाई देनी लगी है। मुंबई इंडियंस अब पूरी यूनिट के तौर पर खेल रही है।

Quick Links