IPL 2024 में कल किसका मैच है?

दिल्ली कैपिटल्स और सनराइज़र्स हैदराबाद
दिल्ली कैपिटल्स और सनराइज़र्स हैदराबाद

DC vs SRH: आईपीएल 2024 का कारवाँ लगभग आधा खत्म हो चुका है और 20 अप्रैल को सीजन का 35वां मैच दिल्ली कैपिटल्स और सनराइज़र्स हैदराबाद के बीच खेला जाना है। यह मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में है और इस सीजन में दिल्ली कैपिटल्स पहली बार इस मैदान में खेलते नजर आएगी। दोनों टीमों के बीच इस मैच की शुरुआत शाम 7:30 से होगी।

पॉइंट्स टेबल में छठे स्थान पर मौजूद दिल्ली कैपिटल्स ने जीत की राह पकड़ ली है और टीम ने अपने पिछले दो मैचों में लगातार जीत दर्ज की। दिल्ली की टीम ने पिछले मुकाबले में गुजरात टाइटंस को 100 के स्कोर तक भी नहीं पहुँचने दिया और फिर बल्लेबाजी में जबरदस्त तरीके से आक्रामक एप्रोच दिखाते हुए गेंदों के लिहाज से अपनी सबसे बड़ी आईपीएल जीत दर्ज की। जेक-फ्रेजर मैकगर्क के आने से बल्लेबाजी में आक्रामकता साफ़ दिख रही और ऋषभ पंत भी अच्छी लय में नजर आ रहे हैं। गेंदबाजों ने काफी अच्छा काम किया है और सनराइज़र्स हैदराबाद के बल्लेबाजों को रोकने के लिए अच्छे प्रदर्शन को बरकरार रखना होगा।

सनराइज़र्स हैदराबाद की टीम पॉइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर है। इस सीजन हैदराबाद ने अपने ज्यादातर मुकाबले बल्लेबाजों के दम पर जीते हैं और रिकॉर्ड ब्रेकिंग टोटल बनाये हैं। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ भी कप्तान पैट कमिंस को उम्मीद होगी कि उनके बल्लेबाज अपना आक्रामक रवैया बरकरार रखें और विपक्षी गेंदबाजों को बिलकुल भी मौका ना दें। बल्लेबाजों के शानदार प्रदर्शन के कारण गेंदबाजों को भी स्वतंत्रता मिली है और वह खुलकर गेंदबाजी कर पा रहे हैं।

बता दें कि आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स और सनराइज़र्स हैदराबाद के बीच अभी तक कुल 23 मुकाबले हुए हैं, जिसमें हैदराबाद की टीम 12-11 से आगे है।

IPL 2024 के 35वें मैच के लिए दोनों टीमों का स्क्वाड

दिल्ली कैपिटल्स: ऋषभ पंत (कप्तान), डेविड वॉर्नर, पृथ्वी शॉ, यश ढुल, अभिषेक पोरेल, अक्षर पटेल, ललित यादव, मिचेल मार्श, प्रवीण दुबे, विक्की ओस्तवाल, एनरिक नॉर्टजे, कुलदीप यादव, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, खलील अहमद, इशांत शर्मा, मुकेश कुमार, कुमार कुशाग्र, झाई रिचर्डसन, सुमित कुमार, शाई होप, ट्रिस्टन स्टब्स, रिकी भुई, रसिख सलाम, स्वास्तिक चिकारा

सनराइजर्स हैदराबाद: पैट कमिंस (कप्तान), एडेन मार्करम, अब्दुल समद, अभिषेक शर्मा, अनमोलप्रीत सिंह, भुवनेश्वर कुमार, फजलहक फारूकी, ग्लेन फिलिप्स, हेनरिक क्लासेन, मार्को जानसेन, मयंक अग्रवाल, मयंक मार्कन्डे, नीतीश कुमार रेड्डी, राहुल त्रिपाठी, सनवीर सिंह, शाहबाज अहमद, टी नटराजन, उमरान मलिक, उपेंद्र सिंह यादव, वॉशिगंटन सुंदर, ट्रैविस हेड, वानिन्दु हसरंगा, जयदेव उनादकट, आकाश सिंह, झाठावेध सुब्रमण्यन

Quick Links