IPL 2024 में कल किसका मैच है? 

श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत (Photo Credit: BCCI)
श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत (Photo Credit: BCCI)

KKR vs DC: आईपीएल 2024 में सोमवार, 29 अप्रैल को सीजन का 47वां मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाना है। केकेआर बनाम डीसी मुकाबला कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से शुरू होगा। अंक तालिका में दोनों टीमों के अंक बराबर हैं लेकिन नेट रन रेट में अंतर होने के कारण कोलकाता की टीम दूसरे और दिल्ली की टीम पांचवें स्थान पर है। केकेआर ने 8 मैचों में 5 जीत दर्ज की हैं और उसके 10 अंक हैं। वहीं, डीसी ने 10 मैचों में 5 अपने नाम किये हैं और उसके भी 10 अंक हैं।

कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल के मौजूदा सीजन में अभी तक काफी अच्छा प्रदर्शन किया है लेकिन पिछले मुकाबले में उसे पंजाब किंग्स के खिलाफ बेहद करारी हार झेलनी पड़ी। पंजाब ने आसानी के साथ 262 के लक्ष्य को चेस किया और टी20 क्रिकेट रिकॉर्ड बनाया। केकेआर के गेंदबाजों की जमकर धुलाई हुई, जो निश्चित रूप से चिंता का विषय होगा। मिचेल स्टार्क उंगली में कट लगने की वजह से नहीं खेले थे और उनकी जगह शामिल किये गए दुश्मंथा चमीरा का प्रदर्शन भी खास नहीं रहा था। ऐसे में गेंदबाजी के मोर्चे पर केकेआर को जरूर सुधार करना होगा।

दिल्ली कैपिटल्स ने पिछले कुछ मुकाबलों में शानदार प्रदर्शन किया है और टीम ने अपने पांच मैचों में सिर्फ एक गंवाया है। मुंबई इंडिंयस के खिलाफ दिल्ली की टीम ने जबरदस्त प्रदर्शन किया और आईपीएल में अपना सबसे बड़ा टोटल भी बनाया। जेक फ्रेजर-मैकगर्क ने बल्लेबाजी में नया जोश भर दिया है। वहीं, कप्तान ऋषभ पंत और ट्रिस्टन स्टब्स भी लगातार अच्छा कर रहे हैं। ऐसे में उनसे केकेआर के खिलाफ भी ऐसे ही प्रदर्शन की आस होगी।

आईपीएल 2024 के 47वें मुकाबले के लिए दोनों टीमों का स्क्वाड

कोलकाता नाइटराइडर्स: श्रेयस अय्यर (कप्तान), आंद्रे रसेल, अनुकूल रॉय, हर्षित राणा, नितीश राणा, रहमानुल्लाह गुरबाज, रिंकू सिंह, सुनील नारेन, सुयश शर्मा, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती, वेंकटेश अय्यर, केएस भरत, चेतन सकारिया, मिचेल स्टार्क, अंगक्रिश रघुवंशी, रमनदीप सिंह, शेरफेन रदरफोर्ड, मनीष पांडे, अल्लाह गजनफर, साकिब हुसैन, दुश्मंथा चमीरा, फिल साल्ट

दिल्ली कैपिटल्स: ऋषभ पंत (कप्तान), डेविड वॉर्नर, पृथ्वी शॉ, यश ढुल, अभिषेक पोरेल, अक्षर पटेल, ललित यादव, गुलबदीन नैब , प्रवीण दुबे, विक्की ओस्तवाल, एनरिक नॉर्टजे, कुलदीप यादव, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, खलील अहमद, इशांत शर्मा, मुकेश कुमार, कुमार कुशाग्र, झाई रिचर्डसन, सुमित कुमार, शाई होप, ट्रिस्टन स्टब्स, रिकी भुई, रसिख सलाम, स्वास्तिक चिकारा, लिजाड विलियम्स

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now