IPL 2024 में कल किसका मैच है?

लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस
लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस

LSG vs MI: आईपीएल 2024 में अब धीरे-धीरे प्लेऑफ की जंग रोचक होती जा रही है और टीमें अपनी तरफ से पूरा दमखम लगा रही हैं। इसी प्रयास में मंगलवार, 30 अप्रैल को लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच टक्कर होगी। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में शाम 7:30 से खेला जाना है। एकतरफ लखनऊ की टीम टॉप 5 में शामिल है, दूसरी तरफ मुंबई की टीम बॉटम 5 में है। एएसजी ने 9 मैचों में 5 में जीत दर्ज की हैं और 10 अंक लेकर पांचवें स्थान पर है। वहीं, एमआई 9 मैचों में 3 जीत के साथ 6 अंक लेकर नौवें स्थान पर है।

घरेलू मैदान पर शानदार रिकॉर्ड रखने वाली लखनऊ सुपर जायंट्स को अपने पिछले मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 7 विकेट से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी। लखनऊ की टीम ने 190 से ज्यादा का स्कोर बनाया था लेकिन इसके बावजूद गेंदबाज डिफेंड करने में नाकाम रहे। इससे पहले टीम ने चेन्नई सुपर किंग्स को लगातार दो मुकाबलों में हराया था लेकिन आरआर के खिलाफ हार से जरूर आत्मविश्वास डगमगाया होगा। केएल राहुल चाहेंगे कि उनकी टीम एकबार फिर से एकजुट होकर प्रदर्शन करे, ताकि मुंबई इंडियंस को हराने में सफलता मिले।

वहीं, हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस का सफर 17वें सीजन में ख़राब ही रहा है और टीम अपने पिछले दोनों मुकाबले गंवा चुकी है। एमआई का टॉप ऑर्डर एकजुट होकर प्रदर्शन नहीं कर रहा है। वहीं, गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह के अलावा अन्य गेंदबाज काफी महंगे साबित हो रहे हैं, जो टीम के लिए एक बड़ी समस्या है। मुंबई को प्लेऑफ की राह में बने रहने के लिए लखनऊ की टीम को निश्चित तौर पर हराना होगा।

आईपीएल 2024 के 48वें मैच के लिए दोनों टीमों का स्क्वाड

लखनऊ सुपर जायंट्स: केएल राहुल (कप्तान), अमित मिश्रा, आयुष बदोनी, दीपक हूडा, देवदत्त पडीक्कल, कृष्णप्पा गौतम, क्रुणाल पांड्या, काइल मेयर्स, मार्कस स्टोइनिस, मयंक यादव, मोहसिन खान, नवीन उल हक, निकोलस पूरन, प्रेरक मांकड़, क्विंटन डी कॉक, रवि बिश्नोई, यश ठाकुर, युद्धवीर सिंह, शिवम मावी, एम सिद्धार्थ, मैट हेनरी, एश्टन टर्नर, अर्शिन कुलकर्णी, अरशद खान, शमार जोसेफ

मुंबई इंडियंस: हार्दिक पांड्या (कप्तान), रोहित शर्मा, आकाश मधवाल, अर्जुन तेंदुलकर, डेवाल्ड ब्रेविस, इशान किशन, जसप्रीत बुमराह, कुमार कार्तिकेय सिंह, तिलक वर्मा, नेहाल वढेरा, पीयूष चावला, रोमारियो शेफर्ड, शम्स मुलानी, सूर्यकुमार यादव, टिम डेविड, हार्विक देसाई, नुवान तुषारा, अंशुल कंबोज, नमन धीर, श्रेयस गोपाल, गेराल्ड कोएट्जी, मोहम्मद नबी, शिवालिक शर्मा, क्वेना मफाका, ल्यूक वुड

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications