Mumbai Indians vs Lucknow Super Giants: आईपीएल 2024 में शुक्रवार, 17 मई को सीजन का 67वां मैच मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला जाना है। एमआई बनाम एलएसजी मैच शाम 7:30 बजे से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होगा। पांच बार की चैंपियन मुंबई की टीम पहले ही प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है, वहीं एलएसजीए भी लगभग टॉप 4 से बाहर है लेकिन अभी भी उसकी उम्मीदें पूरी तरह नहीं खत्म हुई हैं। मौजूदा सीजन में इन दोनों टीमों के बीच दूसरी बार भिड़ंत होगी। पिछले मैच में लखनऊ की टीम ने मुंबई को 4 विकेट से हराया था।
मुंबई इंडियंस की टीम 13 मैचों में सिर्फ 4 जीत ही हासिल कर पाई है और 8 अंक लेकर पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे है। कप्तान हार्दिक पांड्या चाहेंगे कि टीम सीजन के अंतिम मैच में टीम अच्छा करे और घरेलू फैंस को खुश होने का मौका दे। मौजूदा सीजन किसी भी तरह एमआई के लिए खास नहीं रहा। टीम ख़राब प्रदर्शन से जूझ रही है और स्टार खिलाड़ी भी बल्ले से निराश करते नजर आये हैं। पूर्व कप्तान रोहित शर्मा भी ज्यादातर मैचों में फ्लॉप रहे हैं। ऐसे में मुंबई इंडियंस की टीम के सामने एकजुट होकर सीजन को खत्म करने की चुनौती होगी।
लखनऊ सुपर जायंट्स की बात की जाए तो उसके 13 मैचों में 6 जीत के साथ 12 अंक हैं और टीम सातवें स्थान पर है। उसे अपने पिछले तीन मुकाबलों में हार मिली है। इसी वजह से उसकी प्लेऑफ की उम्मीदों को बड़ा झटका लगा। एकसमय लग रहा था कि टीम टॉप 4 की प्रबल दावेदार है लेकिन अब उसके लिए ऐसा करने की बेहद कम संभावना है। टॉप ऑर्डर में कप्तान केएल राहुल और क्विंटन डी कॉक ने निराश किया है। वहीं, मध्यक्रम से भी उल्लेखनीय योगदान निरंतर नहीं देखने को मिला है। गेंदबाजी भी हालिया मैचों में बेहद साधारण रही है। ऐसे में लखनऊ को भी जीत के लिए अपने स्तर को उठाना होगा।
आईपीएल 2024 के 67वें मैच के लिए दोनों टीमों का स्क्वाड
मुंबई इंडियंस: हार्दिक पांड्या (कप्तान), रोहित शर्मा, आकाश मधवाल, अर्जुन तेंदुलकर, डेवाल्ड ब्रेविस, इशान किशन, जसप्रीत बुमराह, कुमार कार्तिकेय सिंह, तिलक वर्मा, नेहाल वढेरा, पीयूष चावला, रोमारियो शेफर्ड, शम्स मुलानी, सूर्यकुमार यादव, टिम डेविड, हार्विक देसाई, नुवान तुषारा, अंशुल कंबोज, नमन धीर, श्रेयस गोपाल, गेराल्ड कोट्ज़ी, मोहम्मद नबी, शिवालिक शर्मा, क्वेना मफाका, ल्यूक वुड
लखनऊ सुपर जायंट्स: केएल राहुल (कप्तान), अमित मिश्रा, आयुष बदोनी, दीपक हूडा, देवदत्त पडीक्कल, कृष्णप्पा गौतम, क्रुणाल पांड्या, काइल मेयर्स, मार्कस स्टोइनिस, मयंक यादव, मोहसिन खान, नवीन उल हक, निकोलस पूरन, प्रेरक मांकड़, क्विंटन डी कॉक, रवि बिश्नोई, यश ठाकुर, युद्धवीर सिंह, शिवम मावी, एम सिद्धार्थ, मैट हेनरी, एश्टन टर्नर, अर्शिन कुलकर्णी, अरशद खान, शमार जोसेफ