IPL 2024, Royal Challengers Bengaluru vs Gujarat Titans, 52nd Match: आईपीएल 2024 में 4 मई, शनिवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात टाइटंस के बीच मुकाबला है। दोनों टीमों के बीच यह मैच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी में खेला जाना है, जो आरसीबी का होम ग्राउंड है। बेंगलुरु और गुजरात की टीमों के बीच अंक तालिका में ज्यादा अंतर नहीं है। आरसीबी 10 मैचों में 3 जीत और 7 हार के साथ 6 अंक लेकर अंतिम यानी दसवें स्थान पर है। वहीं, जीटी 10 मैचों में 4 जीत और 6 हार के साथ 8 अंक लेकर आठवें स्थान पर है। इन दोनों ही टीमों के लिए प्लेऑफ की रेस में खुद को जीवित रखने के लिए जीत जरूरी है।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने अपने लगातार छह हार के बाद अपने पिछले दो मुकाबलों में शानदार प्रदर्शन किया और टीम ने जीत दर्ज की। आरसीबी की टीम में नई ऊर्जा नजर आ रही है और इसका श्रेय काफी हद तक विल जैक्स को जाता है, जिन्होंने नंबर 3 पर आकर पिछले मुकाबले में गुजरात की टीम के खिलाफ ही बेहतरीन शतक जड़ा था। हालाँकि, गेंदबाजी के मोर्चे पर अभी भी बेंगलुरु की टीम का प्रदर्शन औसत ही है और फाफ डू प्लेसी चाहेंगे कि इसमें सुधार हो। प्लेऑफ की उम्मीदों को जिन्दा रखने के लिए आरसीबी को हर मैच जीतना जरूरी है।
गुजरात टाइटंस के लिए भी यह सीजन उतार-चढ़ाव भरा रहा है। टीम ने इस सीजन एक भी बार लगातार दो मुकाबले नहीं जीते हैं और ख़राब प्रदर्शन के कारण प्लेऑफ की राह मुश्किल लग रही है। गुजरात के प्रमुख गेंदबाज काफी महंगे साबित हो रहे हैं, जो टीम के लिए एक चिंता का सबब होगा। देखना होगा कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ शुभमन गिल किस तरह की रणनीति अपनाकर अपनी टीम की वापसी करवाते हैं।
आईपीएल 2024 के 52वें मैच के लिए दोनों टीमों का संभावित स्क्वाड
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: फाफ डू प्लेसी (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, विराट कोहली, कैमरन ग्रीन, रजत पाटीदार, अनुज रावत, दिनेश कार्तिक, सुयश प्रभुदेसाई, विल जैक्स, महिपाल लोमरोर, कर्ण शर्मा, मनोज भंडागे, मयंक डागर, वी विजयकुमार, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज, रीस टॉपली, हिमांशु शर्मा, राजन कुमार, अल्जारी जोसेफ, यश दयाल, लोकी फर्ग्यूसन, टॉम करन, स्वप्निल सिंह, सौरव चौहान
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: फाफ डू प्लेसी (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, विराट कोहली, कैमरन ग्रीन, रजत पाटीदार, अनुज रावत, दिनेश कार्तिक, सुयश प्रभुदेसाई, विल जैक्स, महिपाल लोमरोर, कर्ण शर्मा, मनोज भंडागे, मयंक डागर, वी विजयकुमार, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज, रीस टॉपली, हिमांशु शर्मा, राजन कुमार, अल्जारी जोसेफ, यश दयाल, लोकी फर्ग्यूसन, टॉम करन, स्वप्निल सिंह, सौरव चौहान