IPL 2024 का 28वां मुकाबला कोलकाता में खेला जा रहा है, घरेलू टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ लखनऊ सुपर जायंट्स चुनौती पेश कर रही है। इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ की टीम ने 7 विकेट खोकर 161 रन बनाये और केकेआर को जीत के लिए 162 का लक्ष्य दिया। लखनऊ सुपर जायंट्स की पारी ज्यादा बड़े स्कोर तक नहीं पहुँच पाई, इसका श्रेय मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) को जाता है। स्टार्क ने जबरदस्त गेंदबाजी की और अपने चार ओवर के स्पेल में 28 रन देकर 3 अहम विकेट निकाले।
स्टार्क ने सबसे पहले दीपका हूडा को अपना शिकार बनाया। वहीं, अंतिम ओवर में निकोलस पूरन को चलता किया, जो सेट होकर बल्लेबाजी कर रहे थे। पूरन के आउट होने से निश्चित तौर पर लखनऊ की टीम का स्कोर 10-15 रन कम हो गया। इसके बाद आखिरी गेंद पर अरशद खान को क्लीन बोल्ड किया। बाएं हाथ का दिग्गज तेज गेंदबाज काफी अच्छी लय में नजर आया और विपक्षी बल्लेबाजों को खुलकर खेलने का मौका नहीं दिया।
हालाँकि, लखनऊ सुपर जायंट्स की तरफ कप्तान केएल राहुल ने आज अच्छी शुरुआत की थी और जबरदस्त शॉट लगाए थे लेकिन फिर वह आउट हो गए। उनके बल्ले से 27 गेंदों में 39 रन आये।
ट्विटर पर फैंस मिचेल स्टार्क की जमकर प्रशंसा कर रहे हैं, जबकि केएल राहुल की पारी को लेकर मिलीजुली प्रतिक्रियाएं आ रही हैं।
मिचेल स्टार्क और केएल राहुल को लेकर आई प्रतिक्रियाओं पर एक नजर
(4 ओवर-28 रन बल्लेबाजी के स्वर्ग ईडन गार्डन पर मिचेल स्टार्क द्वारा 3 विकेट, 20वें ओवर में केवल 6 रन।)
(मिचेल स्टार्क स्टंप्स बिखेरते हुए, मैंने यह मिस किया।)
(आपकी माफ़ी उतनी ही ऊंची होनी चाहिए जितनी आपकी बेइज्जती)
(आखिरी गेंद पर मिचेल स्टार्क के विकेट पर शाहरुख खान की प्रतिक्रिया।)
(केएल राहुल को अपना ओपनिंग स्थान पूरन को दे देना चाहिए, वह पावरप्ले और पूरन को खराब कर रहे हैं)
(एलएसजी के पास केवल एक ही खिलाड़ी है जो टीम के लिए खेलता है और वह निकोलस पूरन है.. सबसे बड़ा धोखेबाज केएल राहुल है।)
(आक्रामक केएल राहुल वापस आ गए हैं।)