KKR vs DC: कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2024 के 47वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 7 विकेट से हराकर सीजन में अपनी छठी जीत दर्ज की। पहले खेलते हुए दिल्ली की टीम ने 20 ओवर में 153/9 का स्कोर बनाया, जवाब में कोलकाता की टीम ने 16.3 ओवर में 157/3 का स्कोर बनाया।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स को दूसरे ही ओवर में पहला झटका लग गया और वापसी करने वाले पृथ्वी शॉ 7 गेंदों में 13 रन बनाकर वैभव अरोड़ा का शिकार बने। शानदार फॉर्म में चल रहे जेक फ्रेजर-मैकगर्क का बल्ला आज नहीं चला और वह 12 रन बनाकर तीसरे ओवर में 30 के स्कोर पर आउट हुए। शाई होप भी 6 रन बनाकर चलते बने। इस तरह दिल्ली कैपिटल्स ने चौथे ओवर में 37 के स्कोर तक अपने तीन विकेट गंवा दिए।
दिल्ली की टीम ने पांचवें ओवर में 50 रनों का आंकड़ा पार किया लेकिन सातवें ओवर में अभिषेक पोरेल का विकेट गंवा दिया, जो 18 रन बनाकर 68 के स्कोर पर आउट हुए। कप्तान ऋषभ पंत का बल्ले से बड़ी पारी नहीं आई और वह 20 गेंदों में 27 रन बनाकर 11वें ओवर में 93 के स्कोर पर पवेलियन लौटे। ट्रिस्टन स्टब्स 4 और अक्षर पटेल भी 15 रन बनाकर चलते बने। मुश्किल में दिख रही डीसी की पारी को कुलदीप यादव ने सहारा प्रदान किया और नौवें विकेट के लिए रसिख सलाम डार (8) के साथ 29 रनों की अहम साझेदारी की। कुलदीप ने 26 गेंदों में 35 रनों की नाबाद पारी खेली। वहीं, लिजाड विलियम्स 1 रन बनाकर नाबाद रहे। कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से वरुण चक्रवर्ती ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए।
फिल साल्ट ने विस्फोटक अर्धशतकीय पारी से की कोलकाता की राह आसान
लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स को फिल साल्ट ने सुनील नरेन के साथ जबरदस्त शुरुआत दिलाई। फिल साल्ट ने पावरप्ले में ही अर्धशतक पूरा किया और सुनील नरेन के साथ 79 रनों की साझेदारी की। केकेआर का पहला विकेट सातवें ओवर में गिरा और नरेन बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में 10 गेंदों में 15 रन बनाकर आउट हुए। साल्ट ने 33 गेंदों में सात चौके और पांच छक्के की मदद से 68 रन बनाये। उनका विकेट नौवें ओवर में 96 के स्कोर पर गिरा।
बल्लेबाजी में प्रमोशन पाने वाले रिंकू सिंह का बल्ला नहीं चला और वह 11 गेंदों में 11 रन बनाकर 100 के स्कोर पर पवेलियन लौट गए। यहाँ से कप्तान श्रेयस अय्यर और वेंकटेश अय्यर ने चौथे विकेट के लिए 43 गेंदों में 57 रनों की अविजित साझेदारी करते हुए अपनी टीम को 17वें ओवर में आसान जीत दिला दी। श्रेयस 33 और वेंकटेश 26 रन बनाकर नाबाद रहे। दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से अक्षर पटेल ने सबसे ज्यादा दो विकेट लिए।