कोलकाता में खेले गए आईपीएल 2024 के 28वें मुकाबले (LSG vs KKR) में पहले खेलते हुए लखनऊ सुपर जायंट्स ने 161/7 का स्कोर बनाया और कोलकाता नाइट राइडर्स ने इस लक्ष्य को आसानी के साथ 16वें ओवर में प्राप्त कर लिया। केकेआर की तरफ से सलामी बल्लेबाज फिल साल्ट ने बेहतरीन अर्धशतक जमाया और 89 रनों की तूफानी पारी खेली। कप्तान श्रेयस अय्यर ने भी 38 रनों की शानदार पारी खेली।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ सुपर जायंट्स को क्विंटन डी कॉक और केएल राहुल ने तेज शुरुआत दिलाने का प्रयास किया लेकिन दूसरे ही ओवर में टीम को पहला झटका लग गया। डी कॉक 8 गेंदों में दो चौकों की मदद से 10 रन बनाकर 19 के स्कोर पर आउट हुए। स्कोर में 20 रनों का ही इजाफा हुआ था और दूसरे विकेट के रूप में दीपक हूडा भी पवेलियन लौट गए, जिनके बल्ले से सिर्फ 8 रन आये।
केएल राहुल ने कुछ खूबसूरत शॉट खेले और आयुष बदोनी के साथ 34 गेंदों में 39 रन जोड़कर स्कोर को 78 तक पहुँचाया। इस साझेदारी को 11वें ओवर में आंद्रे रसेल ने तोड़ा और राहुल 27 गेंदों में 39 रन बनाकर आउट हो गए। उनकी पारी में तीन चौके और दो छक्के शामिल रहे। हालाँकि, मार्कस स्टोइनिस फ्लॉप रहे और 8 रन बनाकर 12वें ओवर में पवेलियन लौट गए। बदोनी की पारी काफी धीमी रही और उनके बल्ले से 27 गेंदों में सिर्फ 29 रन आये।
लखनऊ की धीमी पारी को गति देने का काम निकोलस पूरन ने किया और उन्होंने 32 गेंदों में दो चौके व चार छक्कों की मदद से 45 रन बनाये। पूरन ने अंतिम ओवर में आउट होने से पहले छठे विकेट के लिए क्रुणाल पांड्या के साथ 27 गेंदों में 44 रन जोड़कर स्कोर को 150 के पार पहुंचाने का काम किया। अरशद खान ने 5 रन बनाये। वहीं, क्रुणाल 7 रन बनाकर नाबाद रहे। कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से मिचेल स्टार्क ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए। वहीं, वैभव अरोड़ा, सुनील नरेन, वरुण चक्रवर्ती और आंद्रे रसेल को एक-एक सफलता मिली।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी केकेआर की शुरुआत खराब रही। ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे। सुनील नरेन 6 रन बनाकर जल्दी पवेलियन लौट गए जबकि युवा बल्लेबाज अंग्क्रिश रघुवंशी भी 7 रनों का योगदान दे पाए। नरेन और रघुवंशी के विकेट मोहसिन खान ने झटके लेकिन इसके बाद कप्तान श्रेयस अय्यर ने सलामी बल्लेबाज फिल साल्ट के साथ मिलकर शतकीय साझेदारी की। फिल साल्ट ने 47 गेंदों पर 89 रन बनाये, जिसमें 14 चौके और 3 छक्के शामिल रहे। कप्तान अय्यर ने भी 38 रनों की बेहतरीन पारी खेली। श्रेयस अय्यर ने अपनी बेहतरीन पारी में 6 चौके लगाये। केकेआर ने आईपीएल इतिहास में लखनऊ टीम को पहली बार मात दी है।