KKR vs LSG: रिंकू सिंह को कोलकाता नाइट राइडर्स ने प्लेइंग XI से किया बाहर, केएल राहुल ने भी किये तीन बड़े बदलाव

श्रेयस अय्यर और केएल राहुल (Photo Courtesy: BCCI)
श्रेयस अय्यर और केएल राहुल (Photo Courtesy: BCCI)

Toss Kisne Jeeta: IPL 2024 में आज 28वां मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच ईडन गार्डन्स में खेला जाना है। केकेआर ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला किया है। कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने टॉस जीतकर कहा कि हम पहले गेंदबाजी करेंगे। पुरानी यादें ताजा हो रही हैं। क्राउड जबरदस्त और हम कोलकाता में ना खेलकर इसी की कमी महसूस कर रहे थे, वापसी करके अच्छा लग रहा है। मुझे परिस्थितियों के बारे में कोई जानकारी नहीं है, लेकिन हम पेशेवर हैं और हमें ढलना होगा। श्रेयस ने बताया कि पहले गेंदबाजी के कारण प्लेइंग XI में हर्षित राणा ने रिंकू सिंह की जगह ली है।

वहीं, लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल ने कहा कि मैं भी पहले गेंदबाजी करता, लेकिन यह अच्छी पिच लग रही है। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि अच्छी तरह से उबरना और आज के मुकाबले के लिए पूरी तरह से फिट होना है। हमने काफी मैच खेले हैं। हम जानते हैं कि इसके साथ कैसे जाना है और सुनिश्चित करें कि हम ताजा हैं। राहुल ने बताया कि टीम में देवदत्त पडीक्कल और नवीन-उल-हक की जगह दीपक हूडा और शमार जोसेफ को मौका मिला है, वहीं मोहसिन खान की भी वापसी हुई है।

IPL 2024 के 28वें मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग XI

लखनऊ सुपर जायंट्स: केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), क्विंटन डी कॉक, दीपक हूडा, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, क्रुणाल पांड्या, रवि बिश्नोई, यश ठाकुर, शमार जोसेफ और मोहसिन खान

कोलकाता नाइट राइडर्स: श्रेयस अय्यर (कप्तान), फिल सॉल्ट (विकेटकीपर), सुनील नारेन, वेंकटेश अय्यर, अंगकृष रघुवंशी, रमनदीप सिंह, आंद्रे रसेल, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा और मिचेल स्टार्क

गौरतलब हो कि कोलकाता नाइटराइडर्स और लखनऊ सुपरजायंट्स के बीच अभी तक सिर्फ 3 मैच खेले गये हैं, जिसमें सभी 3 मैच एलएसजी ने जीते हैं। आईपीएल 2023 में दोनों टीमों के बीच खेले गये एकमात्र मैच में लखनऊ की टीम ने 1 रन से रोमांचक जीत दर्ज की थी।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications