IPL 2024 : LSG vs DC मुकाबले में ऋषभ पंत ने हासिल किया बड़ा मुकाम, खास मामले में संजू सैमसन को छोड़ा पीछे 

ऋषभ पंत शॉट खेलते हुए (PC: Espn)
ऋषभ पंत शॉट खेलते हुए (PC: Espn)

आईपीएल (IPL 2024) के 17वें सीजन में 26वां मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला गया। इस मुकाबले में दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने अपने आईपीएल करियर में एक बड़ी उपलब्धि हासिल की।

Ad

लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेले गए मैच में लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स के सामने जीत के लिए 168 रनों का टारगेट रखा था, जिसे पंत की टीम ने आसानी के साथ हासिल कर लिया।

लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली कैपिटल्स की ओर से ऋषभ पंत नंबर 4 पर बल्लेबाजी करने उतरे और जबरदस्त लय में दिखे। अपनी पारी में 9 रन बनाते ही पंत ने अपने आईपीएल करियर में 3000 हजार रन पूरे किये।

आईपीएल में इस कीर्तिमान को हासिल करने वाले ऋषभ पंत तीसरे सबसे युवा बल्लेबाज बने और संजू सैमसन को पीछे छोड़ा। पंत ने 26 साल, 191 दिन की उम्र में इस उपलब्धि को अपने नाम किया। उनसे पहले यह उपलब्धि सैमसन ने 26 साल, 320 दिन में अपने नाम की थी।

आईपीएल में सबसे कम उम्र में 3000 हजार रन बनाने का रिकॉर्ड शुभमन गिल (24 साल, 215 दिन) के नाम दर्ज है। वहीं, इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर आरसीबी के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (26 साल, 186 दिन) हैं।

स्ट्राइक रेट के मामले में सिर्फ एबी डीविलियर्स और क्रिस गेल से पीछे

गौरतलब हो कि आईपीएल में अब तक 25 बल्लेबाजों ने 3000 या उससे अधिक रन बनाये हैं। इसमें पंत से बेहतर स्ट्राइक रेट सिर्फ एबी डीविलियर्स और क्रिस गेल का रहा है। बाएं हाथ के बल्लेबाज ने 3000 रन 148.4 के स्ट्राइक रेट से बनाये हैं। वहीं, डीविलियर्स का स्ट्राइक रेट 151.68 का है, जबकि गेल का स्ट्राइक रेट 148.96 है।

इस मैच में 26 वर्षीय पंत ने 24 गेंदों में 41 रनों की अहम पारी खेली, जिसमें चार चौके और दो छक्के शामिल रहे। पंत ने अपनी टीम को मौजूदा सीजन की दूसरी जीत दिलाने में अहम भूमिका अदा की।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications