आईपीएल 2024 में दिल्ली कैपिटल्स को अपने शुरूआती पांच में से सिर्फ एक मैच में ही जीत मिली थी लेकिन उसने 12 अप्रैल को लखनऊ सुपर जयटंस (LSG vs DC) को हराकर अपनी दूसरी जीत दर्ज की। दिल्ली की टीम की जीत के बाद, कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने खुलासा किया कि वह काफी राहत महसूस कर रहे हैं, साथ ही यह भी बताया कि उन्होंने अपनी टीम को क्या खास सन्देश दिया था। इसके अलावा उन्होंने डेब्यूटांट जेक फ्रेजर-मैकगर्क की भी प्रशंसा की, जिन्होंने अपने पहले ही मैच में जबरदस्त अर्धशतक बनाकर जीत में अहम योगदान दिया।
लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने 6 विकेट से जीत दर्ज की। पहले खेलते हुए लखनऊ सुपर जायंट्स ने 20 ओवर में 167/7 का स्कोर बनाया, जवाब में दिल्ली कैपिटल्स ने 18.1 ओवर में 170/4 का स्कोर बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया।
ऋषभ पंत ने मुकाबले में मिली जीत के बाद कहा, "थोड़ी राहत, हम जीत की काफी जरूरत थी। मैं लड़कों से बात कर रहा था कि हमें चैंपियन की तरह सोचने की जरूरत है, हमें कड़ी मेहनत करते रहने की जरूरत है।"
डीसी के कप्तान ने आगे गेंदबाजी को लेकर कहा, "हमारे पास ऐसे चरण हैं जहां हम उम्मीद के मुताबिक अच्छे नहीं रहे, कुछ व्यक्तियों को इसकी जिम्मेदारी लेनी होगी। हालांकि, हम एक समूह के रूप में एक साथ रहते हैं। कुछ चीजें आप नियंत्रित कर सकते हैं, कुछ चीजें हम नहीं कर सकते।"
पंत ने जेक फ्रेजर-मैकगर्क के डेब्यू पर धमाकेदार अर्धशतक से खुशी जताई और कहा कि नंबर 3 पर ऑस्ट्रेलियाई युवा खिलाड़ी के प्रदर्शन ने बल्लेबाजी क्रम की जरूरतों के समाधान का संकेत दिया। उन्होंने कहा, "उम्मीद है, हमें अपना नया नंबर 3 मिल गया है, इसके बारे में बहुत कुछ नहीं सोचा है। उम्मीद है कि वह जारी रख सकते हैं।"
गौरतलब हो कि रिप्लेसमेंट के रूप में मौजूदा सीजन का हिस्सा बने मैकगर्क ने बेहतरीन पारी खेली और अपने डेब्यू को खास बनाया। उन्होंने 35 गेंदों में 55 रन बनाये, जिसमें दो चौके और पांच छक्के शामिल रहे। उनकी धमाकेदार पारी के कारण ही दिल्ली की टीम ने मैच में अपना नियंत्रण बनाये रखा और अंत में जीत भी दर्ज की।