LSG vs DC: ऋषभ पंत ने अपनी गलती के बावजूद DRS को लेकर मैदानी अंपायर से की जोरदार बहस, तस्वीरें आईं सामने

Neeraj
ऋषभ पंत अंपायर के साथ बहस करते हुए (Photos: Twitter)
ऋषभ पंत अंपायर के साथ बहस करते हुए (Photos: Twitter)

आईपीएल 2024 (IPL 2024) का 26वां मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच हो रहा है। लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुकाबले में केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी। लखनऊ की बल्लेबाजी की दौरान डीआरएस को लेकर एक अजीबोगरीब वाकया देखने को मिला, जिसमें डीसी के कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) और ऑन-फील्ड अंपायर के बीच बहसबाजी भी देखने को मिली।

दरअसल, यह वाकया लखनऊ की बल्लेबाजी के दौरान पारी के चौथे ओवर के दौरान देखने को मिला, जिसे इशांत शर्मा ने किया। ओवर की चौथी गेंद लेग स्टंप्स से बाहर की तरफ जा रही थी और अंपायर ने इसे वाइड करार दिया। इसके बाद अंपायर को लगा पंत ने रिव्यु की मांग की है और उन्होंने तीसरे अंपायर की मदद मांगी।

हालाँकि, इसके बाद पंत अंपायर के पास आये और उन्हें समझाने लगे कि उन्होंने डीआरएस की मांग नहीं की थी। इस दौरान पंत ने अंपायर को बताया कि शोर ज्यादा होने की वजह से वह अपने खिलाड़ी से इशारे की मदद से पूछ रहे थे और उसी समय ये सब गड़बड़ी हो गई। हालाँकि, पंत की सफाई के बावजूद डीसी का एक रिव्यु कम हो गया।

गौरतलब हो कि आईपीएल में हर सीजन खराब अंपायरिंग के कई मामले सामने आते रहे हैं, जिसके चलते फैंस द्वारा विश्व की सबसे बड़ी लीग का मजाक भी उड़ाया जाता रहा है। मौजूदा सीजन में भी अब तक अंपायरिंग के फैसलों में गड़बड़ी के एक-दो मामले देखने को मिल चुके हैं। वहीं, पंत भी कई बार डीआरएस को लेकर चर्चा में रहे हैं।

दिल्ली कैपिटल्स के लिए लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मुकाबला जीतना काफी अहम है। पंत की टीम ने अब तक खेले पांच में से सिर्फ एक मैच में ही जीत हासिल की है। एक और हार से उनके लिए प्लेऑफ की राह थोड़ी मुश्किल हो जाएगी।

Quick Links

App download animated image Get the free App now