IPL में 1500 रन बनाने और 150 विकेट लेने का कारनामा करने वाले 3 खिलाड़ी, सुनील नरेन भी हुए शामिल

सुनील नरेन के नाम बड़ी उपलब्धि दर्ज हुई
सुनील नरेन के नाम बड़ी उपलब्धि दर्ज हुई

1500 runs and 150 wickets by a player in IPL: आईपीएल 2024 के 54वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स के ऑलराउंडर सुनील नरेन ने पारी की शुरुआत करते हुए एक बार फिर से जबरदस्त बल्लेबाजी की। उन्होंने इस मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स के गेंदबाजों पर जमकर हमला बोला और 39 गेंदों पर 6 चौकों और 7 छक्कों की मदद से 81 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। इसी के साथ वह आईपीएल में 1500 रन बनाने और 150 विकेट लेने वाले तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं।

इस आर्टिकल में हम उन तीनों ही खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने आईपीएल में बल्लेबाजी में 1500 रन बनाने के साथ-साथ 150 विकेट लेने का कारनामा भी किया है।

इन 3 खिलाड़ियों ने आईपीएल में 1500 रन बनाने और 150 विकेट लेने की उपलब्धि हासिल की है

1. रविंद्र जडेजा (2894 रन और 160 विकेट)

चेन्नई सुपर किंग्स के अनुभवी ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा आईपीएल इतिहास के इकलौते ऐसे भारतीय खिलाड़ी हैं, जिन्होंने अपने ऑलराउंड खेल से यह उलब्धि हासिल की है। जडेजा ने अपने आईपीएल करियर में अब तक 237 मुकाबले खेले हैं, जिसकी 181 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 2894 रन बनाए हैं, जबकि 208 पारियों में गेंदबाजी करते हुए 160 विकेट भी चटकाए हैं।

2. ड्वेन ब्रावो (1560 रन और 183 विकेट)

वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो आईपीएल में मुंबई इंडियंस, गुजरात लायंस और चेन्नई सुपर किंग्स जैसी टीमों का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। वह आईपीएल इतिहास में सबसे अधिक विकेट लेने वाले तेज गेंदबाजों की सूची में पहले स्थान पर भी हैं। ब्रावो ने 2008 से लेकर 2022 तक के अपने आईपीएल करियर में 161 मुकाबले खेले थे। इस दौरान ब्रावो ने बल्लेबाजी में 1560 रन बनाये। वहीं, गेंदबाजी में 183 विकेट अपने नाम किये। मौजूदा समय में ब्रावो चेन्नई सुपर किंग्स टीम के गेंदबाजी कोच हैं।

3. सुनील नरेन (1507 रन और 176 विकेट)

वेस्टइंडीज के बेहतरीन स्पिन गेंदबाजों में शुमार सुनील नरेन ने आईपीएल में कई मैचों में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए सलामी बल्लेबाज की भूमिका निभाई है। वह इस सीजन भी केकेआर के लिए पारी की शुरुआत करते हुए दिख रहे हैं। लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में 81 रनों की पारी खेलने के बाद नरेन ने आईपीएल में 1500 रन पूरे कर लिए। इसी के साथ उनका नाम आईपीएल में 1500 रन बनाने और 150 विकेट लेने वाले खिलाड़ियों में शुमार हो गया है। नरेन ने 173 आईपीएल मैचों में बल्लेबाजी करते हुए 1507 रन बनाए हैं, जबकि गेंदबाजी करते हुए 176 विकेट चटकाए हैं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now